सराहनीय: सामाजिक कार्यकर्ता दया चौरसिया ने पेश की मिसाल, खजरी चौक के जानलेवा गड्ढे को खुद भरा
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक खजरी चौक पर लंबे समय से राहगीरों के लिए मुसीबत बना एक बड़ा गड्ढा अब बीते दिनों की बात हो गया है। प्रशासन की प्रतीक्षा करने के बजाय, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दया चौरसिया ने खुद आगे आकर इस समस्या का समाधान किया।
*हादसों को दे रहा था न्योता*
खजरी चौक पर स्थित यह गड्ढा काफी गहरा हो चुका था। इससे लगातार गिट्टियां बाहर निकल रही थीं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का डर बना रहता था। आए दिन यहाँ छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही थीं और गिट्टियों के उछलने से पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे थे।
जनहित में उठाया कदम
राहगीरों की इस समस्या और खतरे को देखते हुए दया चौरसिया ने स्वयं श्रमदान कर गड्ढे को भरने का बीड़ा उठाया। उन्होंने न केवल गड्ढे को भरवाया बल्कि उसे व्यवस्थित भी किया ताकि वाहन सुगमता से गुजर सकें।
”आए दिन इस गड्ढे की वजह से लोग परेशान हो रहे थे और गिट्टियां निकलने से हादसे की आशंका बनी रहती थी। इसे देखते हुए मैंने स्वयं इसे भरने का निर्णय लिया ताकि किसी मासूम को चोट न पहुंचे।”
दया चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता
दया चौरसिया के इस निस्वार्थ प्रयास की स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने जमकर प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि यदि हर नागरिक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझे, तो कई छोटी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो सकता है।