राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पासबुक वितरण कार्यक्रम संपन्न
मंडला 24 जनवरी 2024
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधान डाकघर मंडला में सुकन्या समृधि योजना से लाभान्वित सुकन्याओं को पासबुक वितरण किया गया। इस दौरान बालिकाओं के सुकन्या समृधि खाते खोले गए एवं बालिकाओं का तिलक, माल्यार्पण, पूजन कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में चंद्रेश कुमार जैन, अधीक्षक डाकघर मंडला संभाग की अध्यक्ष सीमा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी, वन विभाग उपस्थित थे।
श्री जैन ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए व जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। अधीक्षक डाकघर मंडला ने बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान को बढ़ावा देने के साथ जिले के सभी अभिभावकों से जल्द से जल्द नजदीकी डाकघर में अपनी बच्चियों के सुकन्या समृधि खाते खुलवाने की अपील की है।