पेसा का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
रेवांचल टाईम्स – मंडला, महात्मा गाँधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज जबलपुर में पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम 1996 अन्तर्गत साहूकारी प्रथा पर नियंत्रण एवं वनाधिकार अधिनियम विषय पर राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करके की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे अभय वर्मा जी जबलपुर सभाग के कमिश्नर, पंचायत राज संचालनालय के संचालक मनोज पुष्प,अरुण मिश्रा डेपुटी सेकेट्ररी पंचायती राज मंत्रालय, समिधा सिंह जनजाति कार्य मंत्रालय भारत शासन, बी.मालवीय संचालक एस आई आर डी जबलपुर द्वारा बहुत ही विस्तृत रूप से नियम को बताते हुए ग्राम सभा में कार्य करने का तरीका बताया गया,साहूकारी प्रथा पर नियंत्रण एवं अधिक से अधिक जागरूक अभियान चलाने को कहा गया,साथ ही सामुदायिक वनाधिकार अधिनियम 2006 के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया व अधिक से अधिक व्यक्तिगत वा सामुदायिक पट्टा मिल सके उसके लिए कार्य करने को कहा गया है |
इस कार्यशाला में 20 राज्यों के अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें पंचायतीराज ग्रामीण विकास विभाग से पेसा सेल प्रमुख समन्वयक लवकुश मेहरा डॉ निधि गुप्ता जी,सह समन्वयक गौरव शर्मा, मुकेश वास्क॓ल जी, सर्व पेसा जिला समन्वयक उपस्थित थे