निवास के ग्राम पंचायत में सिंगपुर सरपंच पति चल रहा सिक्का पत्नी सरपंच पर आदेश साहब का
रेवांचल टाइम्स – मंडला, मध्यप्रदेश पंचायतीराज अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज नियम लागू किया गया है जहां पर पंचायत जनपद एवं जिला पंचायत का निर्माण किया गया है इस त्रिस्तरीय पंचायती राज में पहले पुरुषों का जनप्रतिनिधियों के रूप में प्रतिनिधित्व हुआ करता था पर सरकार महिलाओं को आगे और पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर बराबर का हक दे रही और समानता का अधिकार भी दे चुकी है एक तरफ महिलाएं फ़ोर्स से लेकर हवाई जहाज तक उड़ा रही है और दुश्मनों से टक्कर लेती नज़र आ रही है।
सरकार ने महिलाओं को भी जनप्रतिनिधियों के रूप में ज्यादा से ज्यादा आरक्षण देकर आगे लाया जा रहा है ताकि महिलाये अपने स्वालंबन को जान सके एवं उचित प्रतिनिधित्व कर सके प्रतिनिधि के रूप में अपना कार्यभार सम्हाल सके यही मंशा शासन की है जिससे नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल सके।
वर्तमान समय मे महिलाओं को आरक्षण के चलते प्रतिनिधि बनने का अवसर प्राप्त हुआ है महिलाये जनप्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति तक का कार्यभार सँभाल रही है।
वही कुछ महिलाओं के पति आज भी महिलाओं को सिर्फ अपनी कठपुतली के रूप में समझ कर उनके हक को अपना हक समझ रहें है।
इसकी वजह यह है कि इनका प्रतिनिधि का जो कार्य होता है वह इनके पति के द्वारा कार्य किया जा रहा है यहां तक कि कुछ महिलाएं अशिक्षित औऱ अज्ञानता औऱ अपने अधिकार के न समझ पाने के कारण उनके पति अपनी पत्नी की जगह लेकर खुद ही उनकी कुर्सी सम्हालते हुए उनका पूरा काम करते करते और उनके हस्ताक्षर तक कर रहे है और इन्हें नियम कानून से कोई लेना देना इन्हें पता है कि मंडला जिले में सब संभव है इस जिले में अधिकारी कर्मचारी औऱ जनप्रतिनिधि तो गांधी जी के तीन बंदर बन बैठे हुए हैं और उसी तर्ज में कार्य भी चल रहा है। जनता ने सरपंच पत्नि को बनाया है पर पूरा कार्य पति अपने कन्धे में रख कर किया जाता है, जिले में ऐसी अनेकों ग्राम पंचायते है जहां पर प्रतिनिधि महिलाए है लेकिन उनका पूरा कार्यभार पति के द्वारा किया जाता है यहाँ तक वह ग्राम पंचायत में उनकी कुर्सी में बैठ कर सभी कार्य करते हुए जनपद तक कि मीटिंग तक मे पहुँच रहे है और सरपंच मेडम अपने चूल्हा चक्की के साथ साथ घर का कार्य कर रही हैं।
ऐसा ही एक मामला जन सुनवाई में आया है जहाँ पर ग्राम पंचायत सिंगपुर विकास खंड निवास के पोषक ग्राम समैया रमपुरी खुदरी का है जहाँ पर ग्रामीणों ने सरपंच पति के ऊपर भ्रष्टाचार एवं अनिमित्ताओं का आरोप लगाये है जिसमे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर बताया है, और अनेको गंभीर आरोप लगाए हुए लोगो ने बातए की ग्राम में जिन लोगों के पूर्व में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके है और उन्हें लाभ दे दिया गया बाबजूद इसके सरपंच पति के चहेते होने और निजी स्वार्थों के चलते पुनः ऐसे हितग्राहियों को सरपंच पति के द्वारा पैसा का लेनदेन कर आवास स्वीकृत किये गए है औऱ सूची में नाम जोड़ रहे हैं, साथ ही पुराने कुएं को नये कुएं का रूप देकर राशि निकाल ली गई है, और सरकारी धन को बंदरबाट किया जा रहा हैं, औऱ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सी सी सड़क के किनारे नाली का निर्माण नही कराया गया है जिसकी लागत से कम में काम कराया गया और भ्रष्टाचार करते हुए राशि आहरण कर ली गई है इन्ही सब अनिमित्ताओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत कर जिला कलेक्टर मंडला को दी गई है और कलेक्टर से निवेदन करते हुए निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
इनका कहना
ग्रामीणों ने जो आरोप लगाये है निराधार है जो पात्र है उनके नाम आये हुए है पूर्व में इंदिरा आवास स्वीकृत हुए थे वर्तमान में उनके भी नाम प्रधानमंत्री आवास में आये हुए है जो सूची में नाम है उनका नाम नही काट सकते कुआँ कि तो एभी रिपेयरिंग किया गया है नया नही है।
जसवंत सिंगौर
सचिव सिंगपुर निवास मंडला