श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

33

रेवांचल टाइम्स मण्डला। नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के द्वारा किया गया सिंदूर दान परंपरा के अनुसार नवरात्रि के पंचमी के दिन 51 शक्तिपीठ के सामने आचार्य प्रियांशु महाराज के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ श्रृंगार अर्पित की गई। जो प्रसाद स्वरूप समिति के मातृशक्तियों के द्वारा दर्शन करने आए सुहागन महिलाओं को सिंदूर लगाकर चूड़ी एवं सिंदूर दान किया गया। हिंदू धर्म में दान का अधिक महत्व है। धर्म शास्त्रों में विभिन्न प्रकार के दान बताए गए। शास्त्रों के अनुसार जो सुहागिन स्त्री हमेशा अपने सिर के बीचो-बीच मांग में सिंदूर भरती है, उसके पति के जीवन की रक्षा स्वयं मां सीता करती है। बता दें कि इस वर्ष मंडला में नवरात्रि धूम मची है। मुख्यालय के बड़ी खैरी में विराजमान 51 शक्तिपीठ देवियों के दर्शन करने के लिए लोग बडी संख्या में पहुंच रहे है। यहां मंडला ही नही अन्य जिले से भी श्रृद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्ध दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा कुछ अलग अलौकिक कार्यक्रम किए जा रहे है। समिति का मानना है कि लोग अपने पूरे जीवन में 51 शक्तिपीठ के दर्शन नही कर पाते है। एक ही पंडाल के नीचे एक साथ भक्तों को दर्शन कराने के उद्देश्य से 51 शक्तिपीठ की स्थापना की गई है। कहा जाता है कि 51 शक्तिपीठ पूरेभारतकेअलग-अलग स्थानों पर स्थापित हैं। देवी पुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन है। देवी पुराण के मुताबिक 51 शक्तिपीठ में से कुछ विदेश में भी स्थापित हैं। भारत में 42, पाकिस्तान में 1, बांग्लादेश में 4, श्रीलंका में 1, तिब्बत में 1 तथ में माता विराजमान है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.