मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, ने 06 मामलो को लिया संज्ञान”

16

 

रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”06 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 1 मामला मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला -जिले के 1 मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

दो किमी दूर से लाते हैं पीने का पानी, चढ़ाई पर चढ़ते वक्त हो जाते हैं चोटिल

मंडला जिले के जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में बिछिया ब्लॉक के ग्राम दानी टोला के पोषक ग्राम पीपरटोला के लोगों द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं एवं लोगों ने बताया कि ग्राम में पीने के पानी की गंभीर समस्‍या उत्‍पन्‍न हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामवासियों को गांव से दो किमी दूर हलों नदी से पानी लाना पड़ रहा है। और पानी लाने के लिये चढ़ाई पर चढ़ते वक्त अधिकतर लोग चोटिल हो जाते है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं कार्यपालन यंत्री, पीएचई, विभाग, मंडला से मामले की जांच कराकर ग्राम वासियों की जल समस्या के शीघ्र समाधान के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

15:54