थाना बम्हनी बंजर पुलिस ने दो दिवस में 07 व मनेरी चौकी ने स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार

17

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियों के धरपकड़ व गिरफ्तार करने हेतु अभियान चलाया चाहिए रहा है जिसमें विभिन्न थानों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा केश के ट्रायल के दौरान न्यायालय में उपस्थित नहीं होने से आरोपियों के विरूद्ध विरुद्ध स्थायी/गिरफ्तारी वारंट जारी किये गयें हैं। उक्त चलाये जा रहें अभियान अंतर्गत थाना बम्हनी बंजर पुलिस को 07 आरोपियों तथा थाना बीजाडा़डी पुलिस को 1 वारंटी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। थाना बम्हनी के अपराध में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 533/19 धारा 279,,337, 304ए आईपीसी में जारी स्थाई वारंट के वारंटी, दंडिक प्रकरण क्रमांक 900816/ 2016 धारा 279, 337, 338 आईपीसी में जारी स्थाई वारंट के वारंटी, प्रकरण क्रमांक 397/17 धारा 279, 337, 338 आईपीसी के स्थाई वारंटी, प्रकरण क्रमांक 56/19 धारा 279, 337  में जारी स्थाई वारंट, प्रकरण क्रमांक 871/22 धारा 498ए आईपीसी में जारी स्थाई वारंट के वारंटी एवं प्रकरण क्रमांक 627/19 धारा 289, 304ए के स्थाई वारंट के वारंटी, प्रकरण क्रमांक 193/20 धारा 279, 337, 338, 304 आईपीसी में जारी स्थाई वारंट के वारंटी तथा चौकी मनेरी द्वारा प्रकरण क्रमांक 163/2022 में माननीय न्यायालय  द्वारा जारी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने में सफलता प्राप्त किया गया। जिसमें थाना प्रभारी बम्हनी उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह भदोरिया, सउनि शशांक श्रीवास्तव, सउनि मुकेश चौरसिय, प्रआरक्षक अभिषेक चौकी मनेरी, आरक्षक सुनील चौकी अंजनिया एवं आरक्षक प्रशांत अवस्थी थाना बीजाडांडी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:14