बाउण्ड्री वॉल है अपूर्ण और राशि निकाल ली गई पूर्ण पॉच वर्षों से बन रही ऑगनबाडी आज भी अधूरी

मिट्टी के बदले ली गई गिट्टी और लगा दिया गया बिल उपसरपंच द्वारा की गई अपनी ही पंचायत की शिकायत

91

रेवांचल टाइम्स – मण्डला, आदिवासी बहुल्य जिले में शासकीय धन में लूट मचा रखी हुई हैं जहाँ पर जनता को मिलने वाली मुलभूत सुविद्याए में खुला भ्रष्चार किया जा रहा है जहाँ पर शासन द्वारा जनता के हित में निर्माण कार्य स्वीकृत कर पर्याप्त राशि प्रदान की गई है और निर्धारित समय में यदि निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं कराया जाता तो इसे क्या समझा जाये। ये घोर लापरवाही एवं खोटी नियत को प्रमाणित करता है। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत खड़देवरा जहॉ पर अनेकों निर्माण कार्य वर्षों से अधूरे पडे हैं और कुछ निर्माण कार्यों को तो दस्तातवेजों में पूर्ण बताकर राशि का बंदरबॉट कर लिया गया है। जिसकी शिकायत गत दिवस ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरि ठाकुर द्वारा कलेक्टर जिला एवं जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को की गई है। शिकायत पत्र में क्रमश: निम्न बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है – खड़देवरा चौराहा स्थित हाई स्कूल परिसर में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कार्य अधूरा है और जिम्मेदारों द्वारा दिनांक 13.09.2023 को पोर्टल में पूर्ण दर्ज कर दिया है और राशि निकाल ली गई है। पोषक ग्राम अमगवॉ में सीसी नाली निर्माण कार्य के नाम पर बगैर निर्माण एवं सामग्री सप्लाई के कमला ट्रेडर्स को 19 हजार की राशि का भुगतान कर दिया गया है। ग्राम अमगवॉ में विगत 5 वर्षों से स्वीकृत दो ऑगनबाडी भवनों का निर्माण आज भी अधूरा है। अनेक हितग्राहियों की बगैर सहमति के शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया है और ना ही टंकी बनायी गई और ना ही वॉशबेसिन लगाया गया है और तो और कई हितग्राहियों के शौचालय ही नहीं बने हैं और राशि निकाल ली गई है। ग्राम खडदेवरा कॉलोनी नर्मदा तट में 2 वर्ष पूर्व विधायक निधि से स्वीकृत सीढी निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका। ग्राम खडदेवरा में खेल मैदान स्वीकृत है जिसका कार्य प्रारम्भ नहीं कराया जा रहा है। पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा दिनांक 10.02.2024 अपने चहेतों को ढाबे में भोजन कराया गया जिसका 3 हजार का बिल पंचायत मद से प्रदाय किया गया है। पदमी से सलवाह तक बन रही रोड के ठेकेदार को ग्राम अमगवॉ के चॉदा तालाब से मिट्टी प्रदाय की जा रही है इसके एवज में ठेकेदार से गुणवत्ता विहीन 40 एम.एम. गिट्टी को लेकर सीसी रोड में उपयोग किया जा रहा है जिसका 18 हजार रूपये का भुगतान बगैर मूल्यांकन के कर दिया गया जबकि यह गिट्टी मिट्टी के बदले प्राप्त हुई है। ग्राम खडदेवरा चौराहा के खुसरा नाला में डेम का निर्माण कराया गया है जिसका वास्तविक लागत से अधिक का मूल्यांकन प्रदर्शित कर राशि का बंदरबॉट किया गया है और आज तक बैराज गेट नहीं लगाया गया है। उक्त‍ बिन्दुओं की शिकायत पर जनपद पंचायत मण्डला के सी.ई.ओ. रमेश मंडावी द्वारा बताया गया कि टीम गठित कर 7 दिवस के अंदर जॉच करा दी जावेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.