पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में भविष्य की भेंट कार्यक्रम सम्पन्न

38

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत् पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में निर्धारित “भविष्य की भेंट” कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में अनूप नामदेव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मंडला द्वारा कक्षा 1से 10 तक के बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु प्रोरित किया ,बच्चों को नियमित प्रतिदिन स्कूल आने , स्वस्थ्य, साफसफाई पर ध्यान देने, स्कूल के शिक्षक बहुत मेहनत करते हैं, आपके उज्जवल भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं, शिक्षक आपकी क्षमता को पहचानते है। शिक्षकों पर भरोसा करो, विश्वास करो, शिक्षक आपका एक अच्छा दोस्त भी है, सभी बातें शिक्षकों से शेयर करें शिक्षक आपको सही दिशा देकर आपका भविष्य उज्जवल बनायेंगे। कक्षा दसवीं की छात्रों ने डाॅक्टर, शिक्षक एवं आर्मी में सर्विस करने के लिए कहाँ जिसकी तैयारी करने की जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा ने पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में समस्त सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।बच्चों को नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं नि:शुल्क गणवेश का वितरण किया गया।डाँ.कमलेश कुमार हरदहा द्वारा मंच का संचालन ,कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन योगेश चौरसिया सर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में प्रभात मिश्रा, अनुसुइया मार्को, गीता चौकसे, एहतेराम नूर,आनन्द नामदेव, निशम पटेल,गीता कुशराम,समता सैनी, आरती दुबे, निर्मला पटेल, रविन्द्र सुरेश्वर, लता पटेल, आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.