तहसील केवलारी सर्विस प्रोवाईडर संघ के नये अध्यक्ष बने साबिर खान….. सर्वसम्मति से चुने गये नवनियुक्त अध्यक्ष……
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी, केवलारी म.प्र. पंजीयन व स्टाम्प विभाग के जिला सिवनी अंतर्गत आने वाले उप पंजीयक कार्यालय केवलारी मे शुक्रवार 02 अगस्त को सेवा प्रदाता संघ का गठन हुआ, जिसमे नव युवक व जुझारू सेवा प्रदाता साबिर खान को सर्वसम्मति से केवलारी सेवा प्रदाता संघ का नवीन अध्यक्ष चुना गया, पूर्व के सेवा प्रदाता डीमाकचंद साहू के साथ केवलारी तहसील के वर्तमान वैध लायसेंसी सेवा प्रदाता व स्टाम्प विक्रेता, मनीष जैन, शैलेन्द्र जैन, सतेन्द्र राहंगडाले, राजेन्द्र प्रसाद डेहरिया, सुनील मालवीय, सुनील चंदानी, शषपाल बघेल, किशोर पारधी की उपस्थिति गरिमामयी रही, संघ के अध्यक्ष मनोनित होने के बाद सभी ने जाकर वर्तमान केवलारी उप पंजीयक फुल्लू ढोले से अवगत कराया व उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया, पूर्व के अध्यक्ष डीमाकचंद साहू 65 साल की आयु पूर्ण करने पर शासन द्वारा बनाये गये नियमों के तहत अपने सर्विस प्रोवाईडर पद से लायसेंस खत्म होने कार्यमुक्त हो गये, वे अर्जीनवीस पद से पहले ही कार्यमुक्त हो चुके थे, उन्होने नये अध्यक्ष साबिर खान को अपना आशीर्वाद दिया, सेवा प्रदाता साबिर खान ने अपने अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर सभी सेवा प्रदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया व हमेशा उनको साथ मे लेकर उनके मार्गदर्शन व सहयोग के साथ संघ का संचालन करने का आव्हान भी किया, साथ ही उन्होने अपने अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर सभी सेवा प्रदाताओं से आग्रह किया की हम सब एक है, हम पंजीयन व राजस्व विभाग का एक हिस्सा है और उसमे सहभागिता करते हुये अपनी सेवाये देते है, हमे अपने कार्यो को सुस्पष्ट व सुलभता अनुसार व शासन द्वारा बनाये गये नियमों के तहत कार्य करना है, केवलारी मे स्टाम्प, पंजीयन, अर्जीनवीस संबंधी व दस्तावेज लेखन की सेवाये लोगो को आसानी से बिना किसी व्यवधान व सुलभता से मिल सके ये संघ का मुख्य ध्येय रहेगा।
