बाढ़ से उफनती नदी पार करते दिखे कावड़िए
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी जिले में लगातार बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर है, वही बज़ाक़ के गोपालपुर चौकी क्षेत्र के सिवनी नदी में हैरान कर देने वाली तस्वीरें देखने को मिली जहा बाढ से उफना रही नदी पर छत्तीशगढ़ से अमरकंटक की ओर जा रहे सैकड़ो कावड़िए ने जान जोखिम में डालकर नदी पार की ।कबाड़ियों ने डायवर्सन मार्ग में दो फिट पानी भरा होने के वावजूद उसे बड़ी तादाद में कतार बनाकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पार करते दिखे ।इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इन्हें टोकने व रोकने वाला कोई नहीं था सिवनी नदी पर। एक पुल है वह निर्माणाधीन है इसी के चलते डायवर्सन सड़क बनाई गई थी लेकिन बारिश का दौर जारी है इसी के चलते काम रुका हुआ है डायवर्सन मार्ग भी बाढ़ ग्रस्त हो गया है इतनी बड़ी संख्या में वह छत्तीसगढ़ से अमरकंटक निकल जाते हैं और पुन: वापस नर्मदा से जल लेकर निकलते हैं ना उनकी सुरक्षा ना सुविधा तय की जा रही है।