कलेक्टर के टीएल बैठक में सख्त निर्देश
खरीदी केन्द्रों पर धान की सुरक्षा से लेकर राशन वितरण तक गंभीरता रहें
हर मोर्चे पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय
रेवांचल टाइम्स – मंडला, हर सोमवार आयोजित टाइम लिमिट बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिले की प्राथमिक योजनाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए धान खरीदी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। खरीदी केन्द्रों पर धान व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए हर केन्द्र पर पर्याप्त तिरपाल की व्यवस्था अनिवार्य हो, ताकि धान भीगने न पाए। नागरिक आपूर्ति निगम, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता आयुक्त एवं समितियां संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं की निगरानी कर सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में पंजीकृत किसानों से कोदो-कुटकी उपार्जन के लिए व्यवस्थित एवं पारदर्शी प्रणाली स्थापित करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। राशन दुकानों से निर्धारित समय पर खाद्यान्न का वितरण हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व उपलब्धता पर विशेष जोर
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में मध्याह्न भोजन के लिए पर्याप्त राशन सामग्री उपलब्ध रहे। अधिकारी अनिवार्य रूप से फील्ड विजिट कर इसका निरीक्षण करें। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का सैंपल अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखा जाए, ताकि गुणवत्ता की जांच हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में लापरवाही पर नोटिस
पीएम आवास योजना एवं मनरेगा लेबर बजट में जिला पंचायत सीईओ शाश्वत सिंह मीना द्वारा साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। पीएम आवास योजना में लक्ष्यों के अनुरूप संतोष जनक प्रगति न होने पर संबंधित जनपद पंचायत सीईओ बिछिया, घुघरी, मंडला, नैनपुर एवं निवास को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा लेबर बजट में 90 प्रतिशत से कम प्रगति होने पर सीईओ बिछिया, घुघरी, मंडला, मवई एवं मोहगांव पर एक हजार रूपए का जुर्माना लगाने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर विशेष फोकस कर समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इसके अलावा कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन विभागों को प्रस्तुत करने और प्रदेश स्तर पर जिले की स्थिति और बेहतर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने भी कहा।
बैठक में जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। इसमें अनावश्यक विलंब होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति की भी गहन समीक्षा की और कहा कि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति प्रशासन की प्राथमिकता है। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए वसूली की गति बढ़ाई जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण और सामान रखे जाने से यातायात में हो रही बाधाओं पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार का सामान/अतिक्रमण न हो, जिससे आवागमन सुचारु बना रहे। इस संबंध में सीएमओ, पुलिस एवं यातायात विभाग को समन्वय के साथ तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारना केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा विषय है। इसलिए नियमित निरीक्षण, जन-जागरूकता और प्रवर्तन तीनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए।
वही बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ शाश्वत सिंह मीना, समस्त एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। अनुविभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।