नगर परिषद म चल रहे विकास कार्य में शुरु हुआ जिम्मेदारों का जादू
बिछिया नगर में अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत गार्डन निर्माण में लाखो खर्च, हरियाली,लाइट और टॉयलेट गायब
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के भुआ बिछिया जो अपने कारनामो से आये दिन सुर्खिया बटरोने में लगा रहता है वीते दिनों परिषद में हुए सरकारी धन की लूट और सरकारी धन में भ्रटाचार शांत भी नहीं हो पाया है और फिर से बहती गंगा में नहाने की तैयारी में नगर परिषद् अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि जुट गए है और अपना जादू शुरू कर दिए है!
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिछिया में चल रहे विकास के निर्माण कार्य के चलते जिम्मेदारों के ऊपर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं, सबसे पहला आरोप यह है कि बिछिया की एक फर्म पाखी कंस्ट्रक्शन जिसका प्रोपराइटर पुनीत माहेश्वरी नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है को लगातार पिछले कई सालों से टेंडर वर्क मिल रहे हैं और टेंडर वर्क को जिस तिथि में पूर्ण करना होता है यह फर्म उसे पूरा नहीं करती है बल्कि 1से 2 वर्ष तक काम अधूरे पड़े रहते हैं । वर्तमान में वार्ड नंबर 13 भारदा में गार्डन निर्माण कार्य में जमकर अनियमिता की गई है। आरोप है कि नगर पंचायत के द्वारा गार्डन निर्माण के लिए पाखी कंस्ट्रक्शन को टेंडर दिया गया था जिस पर गार्डन
*बाऊड्रीबॉल का निर्माण,स्थल विकास एवं वृक्षारोपण, बेंच, बरामदा, परिसर की दीवार*
*बच्चों के खेलने के क्षेत्र में जल निकासी, खुला जिम, पोर्टेबल शौचालय, केबिन शौचालय आदि।* किया जाना था।लेकिन यहां ओपन जिम भी सिर्फ नाम मात्र के लिए लगाया गया है, झूले भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाए गए हैं । और हरियाली के नाम पर टेंडर पूर्ण होने के लगभग डेढ़ वर्ष बाद गार्डन में घास लगाई जा रही है और पौधो का भी रोपण सही तरीके से नहीं किया गया था और अभी पौधे लगाए जा रहे हैं । लोगों का कहना है कि इस फर्म के द्वारा लगातार गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाते हैं और इस फर्म के कार्यों की शिकायत हुई हैं और जांच चल रही है इसी कारण आनन फानन इसके द्वारा पहले के कामों को अभी चालू किया जा रहा है । सबसे महत्वपूर्ण इस गार्डन में पोर्टेबल शौचालय/ केबिन शौचालय भी बोर्ड में लिखा हुआ है और मौके में कोई भी पोर्टेबल शौचालय नहीं हैं।2024 से लेकर आज लगभग दो साल होने को आया है और इसके बाद भी गार्डन का संपूर्ण काम नहीं हुआ है। जिसको लेकर आमजनो में नाराजगी देखी जा रही है। बताया गया है कि नगर पंचायत बिछिया में लाखो रूपए नगर विकास के नाम पर पिछले 3 से 4 वर्षों में निकाल लिए गए जिसका बड़ा घोटाला भी उजागर हुआ था लेकिन उसके बाद भी वर्तमान गुणवत्ताहीन कार्य कराए जा रहे है। अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत गार्डन का निर्माण वार्ड नम्बर 13 में अमृत 2.0 में हरित क्षेत्र का विकास परियोजना से कराया गया है। नगर परिषद द्वारा टेंडर 11 लाख 83 हजार रूपए खर्च किए गए है टेंडर के शर्तो के अनुसार गार्डन का पूर्ण रूप से विकसित करना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा उचित कार्य नहीं कराया जा रहा है ।
इसके आलावा इसी ठेकेदार के द्वारा मुर्रम भराई को लेकर बिना अनुमति अवैध उत्खनन भी किया जा रहा था जिस कारण इसके ऊपर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई भी की है । और भी कई कार्य जो इस ठेकेदार ने टेंडर में लिए हुए हैं और कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है । इसी फर्म को बार बार सभी ठेके मिलना जनमानस के मन में नगर परिषद को लेकर संदेह उत्पन्न कर रहा है । अनुविभागीय अधिकारी बिछिया द्वारा शिकायत के आधार पर वार्ड नंबर 02 स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने अधिकारियों और इंजीनियर को निर्देश दिया कि इस मैदान का कार्य इतनी अधिक राशि से कराया जाना उचित समझ में नहीं आ रहा है अतः आप लोग टीम गठित कर इसमें जो उचित राशि लगना है उस अनुसार कार्य करवाएं। आम नागरिकों ने इस ठेकेदार के समस्त कार्यों की जांच और कार्रवाई की मांग की है ।