लिंक वर्कर स्कीम मंडला ने लगाया सोर्स माइग्रेंट कैंप
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला| बिछिया मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देश अनुसार एवं जिला नोडल अधिकारी श्री समित सिंगौर जी के मार्गदर्शन में जागृति युवा मंच समिति लिंक वर्कर स्कीम मंडला द्वारा जन समुदाय के स्वास्थ के प्रति जागरुकता, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने एवं HIV,TB जांच के कैंप लगाए जाते है और सेवाएं दी जाती है इसी क्रम में आज सोर्स माइग्रेंट कैंप का आयोजन बिछिया ब्लॉक के ग्राम उमरवाड़ा में किया गया जहां पलायन से आए पलायनकर्ताओ व लक्षित समुदाय की HIV, हेपेटाइटिस बी,सी, सिफलिस की जांच किया गया और HIV एड्स, टीबी, से बचने के उपाय बताए गए , साथ ही शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई, सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने हेतु जानकारी दिया साथ ही HIV जागरुकता वाले आईसी सामग्री वितरित किया गया
आज के हेल्थ कैंप में लैब टेक्नीशियन अभिराम पटेल जी,CHO,ANM, एवं संस्था से DRP विकेश ठाकरे जी, जोनल सुपरवाइजर अभिषेक दुबे जी क्लस्टर लिंक वर्कर सरिता कुशराम, महेश्वरी झरिया उपस्थित रहें
