सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने होली पर मनाया मित्र~ मिलन आनंद उत्सव एवं सम्मान समारोह…

20

 

रेवांचल टाईम्स – आज दिनांक 20-3-25 को काफी हाउस घंटाघर जबलपुर में सेवानिवृत डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने होली के पावन पर्व पर सेवानिवृत्त मित्रों के साथ गुलाल, पुष्प एवं गलेलगकर दी शुभकामनाएं एवं बांटी खुशियां प्रेम सौहाद्र से मनाया मित्र मिलन आनंद उत्सव! कार्यक्रम में इंजीनियर सुरेंद्र करजगांवकर संरक्षक मुख्य अतिथि एवं इंजीनियर उमेश दुबे प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ! इंजीनियर सूरज सिंह कुशवाह पूर्व प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भोपाल का सभी सेवानिवृत्त संघ के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया! कार्यक्रम में संघ की लंबित मांगे जैसे डी आर, चिकित्सा सुविधा, धारा 49(6) का विलोपन, एरियर्स, 30 जून को सेवानिवृत्ति पेंशनर्स की वेतन वृद्धि पर विचार विमर्श किया गया! कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर आर पी चौबे क्षेत्रीय अध्यक्ष महाकौशल क्षेत्र जबलपुर द्वारा किया गया एवं समस्त सदस्यों का गुलाल पुष्प एवं गले लगकर आत्मीय स्वागत किया! कार्यक्रम में इंजीनियर चंद्रशेखर दवे, इंजीनियर आर पी चौबे, इंजीनियर डी के साहू, इंजीनियर आनंद कुमार शुक्ला, इंजीनियर आर के श्रीवास्तव, इंजीनियर के एस ठाकुर, इंजीनियर पी एल कुर्मी, इंजीनियर जी पी विश्वकर्मा, इंजीनियर सतीश राय, इंजीनियर एस के खरे, इंजीनियर पी एल स्वर्णकार, इंजीनियर एम एम दुबे, इंजीनियर बी डी साहू, इंजीनियर आर के यादव, इंजीनियर सी एल विश्वकर्मा, इंजीनियर आर एस पांडे, इंजीनियर एन के ढिमोले, इंजीनियर के सी कोरी, इंजीनियर मधुकर ठाकरे, इंजीनियर आर के रावत, इंजीनियर एन के जैन, इंजीनियर मुकेश दुबे, इंजीनियर ए वाय बापट, इंजीनियर आर के तन्तुवाय, इंजीनियर बी पी पटेल, इंजीनियर आर के गुप्ता, इंजीनियर ई एल लिल्हारे, इंजीनियर पी एल यादव, इंजीनियर जी पी राय, इंजीनियर बी एल सुनरया, इंजीनियर आर के नामदेव, इंजीनियर प्रसन्न विश्वकर्मा,इंजीनियर प्रमोद कोष्टी,इंजीनियर व्ही के अमूले, इंजीनियर डी के श्रीवास्तव, इंजीनियर बिमल पाल की उपस्थिति रही! कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, कौशल विभाग एवं अन्य तकनीकी विभागों के सेवानिवृत्त अभियंता उपस्थित रहे! कार्यक्रम का आभार इंजीनियर चंद्रशेखर दवे प्रांतीय संगठन सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भोपाल द्वारा किया गया!
आर पी चौबे
अध्यक्ष
सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, क्षेत्रीय समिति महाकौशल जबलपुर

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:34