अतिथि शिक्षकों का मानदेय होली के दस दिन बाद भी नहीं : पी डी खैरवार

9

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नियमितीकरण की मांग को पूरा करने सरकार तो भूल ही गई ,अतिथि शिक्षक अब जाएं कहां और कहें किससे जिससे उनका मानदेय उनके खातों में जमा हो सके और नियमितीकरण की मांग पूरी हो सके_

मंडला। मंडला जिले के अतिथि शिक्षकों का तीन महीने का मानदेय होली पर्व जैसे खर्चीले पर्व के गुजर जाने के 10 दिन बाद तक भी भुगतान नहीं किया जा सका है।जिसके कारण अतिथि शिक्षकों के परिवारों में भारी आर्थिक संकट का दौर चल रहा है।सरकार दोनों कान ऐसा बंद कर ली है,कि नियमितीकरण की मांग की आवाज उसके कानों तक पहुंच ही नहीं पा रही है।अब तो मानदेय की मांग की आवाज भी सुनना बंद कर दी है।अब कहां जाएं, कहें किससे बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
अतिथि शिक्षक परिवार मंडला से जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है, कि लंबित मानदेय जल्द ही दिलवाए जाने जिले भर के अतिथि शिक्षक रोज फोन कर करके परेशान हो रहे हैं। बहुत अतिथि शिक्षक तो परिवार का आर्थिक संकट बताते फोन पर ही रो पड़ते हैं। जिससे धीरे-धीरे कष्ट बढ़ता ही जा रहा है। जिले भर के अतिथि शिक्षकों का 3 माह से रुका हुआ व लंबित मानदेय भुगतान कराए जाने को लेकर संबंधित विभाग से लगातार संपर्क जारी है। शासन प्रशासन स्तर पर यह मानदेय अटका हुआ विभागीय कार्यालय के द्वारा बताया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों के खातों में राशि जमा नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बहुत ही कम मानदेय पर काम करते आ रहे अतिथि शिक्षक परिवार के भरण पोषण जैसी आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं‌। परीक्षाएं भी पूरी हो चुकी हैं।परीक्षा परिणाम तैयार करने में सभी अतिथि शिक्षक मेहनत करने में लगे हुए हैं। बावजूद भूखे पेट काम करते अतिथि शिक्षक किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं।बहुत बड़ी उम्मीद थी, की होली के पर्व के पहले मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा ।उनके खातों में राशि आ जाएगी और अतिथि शिक्षक भी समाज के अन्य लोगों की तरह होली का पर्व रंग गुलाल उड़ाकर मनाएंगे, परंतु उनका यह सपना पूरा का पूरा धरा का धरा रह गया। होली पर्व को गुजरे हुए 10 दिन पूरे होने जा रहे हैं।बावजूद उनके खातों में राशि जमा नहीं हो पा रही है। प्रशासन से अपील की गई है,कि जितनी जल्दी हो सके दिसंबर जनवरी फरवरी मार्च का मानदेय उनके खाता में जमा कर अतिथि शिक्षक परिवारों को राहत दिलाई जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:57