सीआरपीएफ 148 बटालियन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

12

रेवांचल टाईम्स – मंडला 19 मार्च 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148 बटालियन द्वारा ग्राम पंचायत समरिया, जैतपुरी, मोहारई, धीरी एवं इनके अंतर्गत आने वाले गांवों—डोगरिया, भिलाईखार, टोपला, जराटोला, ज्वारीटोला, आर्मी, मोहराई एवं धीरी—में निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया गया।
यह आयोजन कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि के मार्गदर्शन में सी/148 बटालियन टोपला द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना और पुलिस-पब्लिक सहयोग को सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर 148 बटालियन के उप-कमांडेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में भी सीआरपीएफ द्वारा मंडला और बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ग्रामीणों ने लिया लाभ, व्यक्त किया आभार इस आयोजन में समरिया, जैतपुरी, मोहारई, धीरी एवं आसपास के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्हें निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयों का लाभ मिला, जिससे वे अत्यधिक संतुष्ट दिखे। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ 148 बटालियन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को सराहा।
उल्लेखनीय उपस्थिति इस कार्यक्रम में उप-कमांडेंट अरुण कुमार सिंह, डॉ. भाग्य लक्ष्मी एस. (एम.ओ.), कंपनी कमांडर संजीत कुमार (जी/148 बटा.), निरीक्षक (जीडी) शंभूनाथ राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वप्निल गजभीये एवं डॉ. अमित खरोले (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़ी), आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. ज्योति उईके, एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच—रमीला पान्द्रे (जैतपुरी), अनीता धुर्वे (समरिया), बलीराम धुर्वे (मोहारई) सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सीआरपीएफ 148 बटालियन की यह पहल न केवल ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि सरकार और सुरक्षा बलों के प्रति उनकी सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा दे रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:00