कलेक्टर ने किया कजरवाड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन
मंडला 19 मार्च 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नैनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम कजरवाड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पानी टंकी की सुरक्षा के लिए चारों ओर फेंसिंग करें। शेष निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं तथा हर घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने हितग्राहियों से जल जीवन मिशन के कार्यों का फीडबैक लिया। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उन्होंने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए पानी का दुरूपयोग रोकने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत नैनपुर श्री विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित थे।
