आधुनिक भारत की अनेक समस्याओं का समाधान आदिवासी के पास है
रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासकीय महाविद्यालय निवास में जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आधुनिक भारत की अनेक समस्याओं का समाधान आदिवासियों के पास है इस विषय पर विस्तृत जानकारी वक्ताओं ने साझा किया, मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश कुलस्ते
मुख्य वक्ता (प्रांत संयोजक) श्री सोहन सिंह एवम समाज सेविका श्रीमती फुलवती सहित अन्य वक्ता की गरिमामय उपस्थित रही ,कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य डॉ सदन मरावी तथा आयोजन श्री मुकेश चौधरी द्वारा किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त आधिकारी कर्मचारी एवम विद्यार्थियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा शर्मा द्वारा किया गया।
