69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज*

17

 

रेवाँचल टाईम्स – जबलपुर, 69वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं में खो-खो 19 वर्ष बालक- बालिका वर्ग एवं बास्केटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग का आयोजन किया जाना है इसके सफल आयोजन का दायित्व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर को सौंपा गया है जिसका उद्घाटन कार्यक्रम कल दिनांक 23 दिसंबर 2025 को 2:30 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड जबलपुर में संपन्न होगा. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों,यूनिट से लगभग 1010 बालक -बालिका, 206 ऑफिशियल्स इस प्रकार कुल 1216 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे. खो-खो 19 वर्ष बालक -बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड में एवं बास्केटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड एवं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल एकता चौक बायपास रोड तिलहरी में संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी. इन प्रतियोगिताओं के लिए आवास व्यवस्था बालिका वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग बालिका छात्रावास नीमखेड़ा जबलपुर एवं बालक वर्ग के लिए आवास व्यवस्था कृष्णम् रिसोर्ट जबलपुर, वृंदावन होटल लाल हवेली जबलपुर,रॉयल आर्बिट बायपास रोड जबलपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड जबलपुर में की गई है. खिलाड़ियों के आवागमन हेतु प्रत्येक राज्य यूनिट के लिये एक बस एवं शहर से ऑफिशियल के प्रतियोगिता स्थल तक जाने एवं वापस आने के लिए एक बस इस प्रकार कुल 35 बसों की व्यवस्था विभिन्न शासकीय,अशासकीय विद्यालयों से की गई है. उद्घाटन एवं समापन समारोह में विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति भी की जाएगी. उक्त राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,यातायात पुलिस, नगर पालिक निगम,जिला स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य विभाग,इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई है. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग अरुण कुमार इंग्ले, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी आशा सिसोदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा ने सभी से संस्कारधानी में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.