सिहोरा जिला आंदोलन – आज सोमवार को भोपाल रवाना होगा जत्था,मुख्यमंत्री से वार्ता कल मंगलवार को रविवार को सिहोरा जिला के समर्थन में आए मझौली के सरपंच
रेवाँचल टाईम्स- सिहोरा जिला की लंबित मांग को लेकर आंदोलन अब अहम चरण में पहुंच चुका है। जिले के दर्जे की मांग को लेकर आज दोपहर सिहोरा से 50 से अधिक लोगों का जत्था भोपाल रवाना होगा।
लक्ष्य जिला आंदोलन समिति सिहोरा के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव से जिले के गठन पर वार्ता उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े की मध्यस्थता में होने जा रही है।
जनभावना बनाम सत्ता का फैसला –
स्थानीय जनता में उत्सुकता है कि क्या मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा द्वारा किए गए सिहोरा जिला गठन के आश्वासन को अब अमली जामा पहनाएंगे या नहीं।
जिला आंदोलन से जुड़े संगठनों का कहना है कि सिहोरा की जनता वर्षों से इस मांग को लेकर संघर्षरत है, और अब सरकार से ठोस निर्णय की उम्मीद की जा रही है।
आंदोलनकारियों में उत्साह –
धरना स्थल पर आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया किआज दोपहर निजी वाहनों से जत्था भोपाल के लिए निकलेगा।वार्ता में जिला मुद्दे को मजबूती से रखा जाएगा।लोगों का विश्वास है कि यह मुलाकात निर्णायक साबित हो सकती है।
इस बात को लेकर पूरे सिहोरा में चर्चा गर्म है कि सरकार आखिर जिला गठन पर क्या रुख अपनाती है। जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि इस बार संघर्ष को सार्थक परिणाम मिलेगा।
रविवार को आंदोलन में बैठे मझौली के सरपंच –
मझोली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से ग्राम
खुडावल से सरपंच गजेंद्र खंपरिया,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 के सदस्य प्रदीप पटेल, दिनारी खमरिया के सरपंच आशीष वीरू शुक्ल, ग्राम पंचायत पिपरिया से सरपंच दीपक साहू, ग्राम पहरुआ से सरपंच संतोष पटेल, ग्राम मड़ई से सरपंच रतन पटेल, ग्राम धनगंवा से सरपंच भैया जी सेन, ग्राम मोहला से सरपंच जगदीश ठाकुरिया जी,ग्राम बरगी से सरपंच आशा शैलेन्द्र साहू, ग्राम महगवां से सरपंच पच्चू यादव, ग्राम लमकना से सरपंच वीर बहादुर जी, बडखेरा सरपंच श्री अमर ठाकुर, ग्राम छपरा से सरपंच मिथलेश मिश्रा, दर्शनी से सरपंच सुमित राय के साथ सिहोरा जनपद के ग्राम गुनहरु से सरपंच राजेश मिश्रा, मोहसम से मुकेश पटेल जी, कुर्रे सरपंच गजेंद्र ठाकुर जी ने जिला सिहोरा के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच कर धरना दिया और साथ ही जिला सिहोरा की आवाज को बुलंद किया।