35 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में किया हंगामा मांगे पूरी ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
रेवांचल टाईम्स – मंडला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडला नगर इकाई द्वारा रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में सीट वृद्धि हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया विद्यार्थी परिषद सदैव से ही छात्र हितों की आवाज बुलंद करते आ रहा है विद्यार्थी परिषद ठीक करेंगे तीन काम प्रवेश परीक्षा और परिणाम इस उद्देश्य के साथ प्रत्येक कैंपस में कार्य करता है विद्यार्थी परिषद को विगत कुछ दिनों से छात्र-छात्राओं द्वारा यह जानकारी मिल रही थी कि महाविद्यालय में अनेकों समस्याओं का अंबार है जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस हेतु विद्यार्थी ने शुक्रवार को महाविद्यालय में अनेकों मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें ये मांगे है
1. महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 2 वर्ष से नहीं हुआ, जबकि इसके लिए पर विद्यार्थी राशि आती है अता महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कराया जाए।
2. महाविद्यालय में सत्र 2014-15 से बालिका छात्रावास बनकर तैयार हो गया था जिसमें शासन करोडो रुपया खर्च की है लेकिन छात्रावास अभी फ्री चालू नहीं हुआ, अतः बालिका छात्रावास जल्द से जल्द चालू कराया जाए।
3. महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था कराई जाए।
4. महाविद्यालय में विद्यार्थियों का एडमिशन फीस कम किया जाए।
5. बस सुविधा और दुरुस्त किया जाए, एवं बस का सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त किया जाए।
6. ई-लाइब्रेरी चालू कराई जाए।
7. लाइब्रेरी में पुस्तक लेने और जमा करने का समय 10 से 5 बजे तक (पूरा समय) किया जाए।
8. लाइब्रेरी में सभी सब्जेक्ट की उसके उपलब्धि कराई जाए (जैसे इंडस्ट्रियल बायोलॉजी)।
9. महाविद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
10. महाविद्यालय तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए।
11. गणित (BSC, Msc) का डिपार्टमेंट प्राध्यापक विहीन के कारण चार महीने से ताला बंद है,
12. केमेस्ट्री, बायोटेक आदि सभी सब्जेक्ट में स्टाफ की कमी है अतः सभी सब्जेक्ट में पर्याप्त स्टाफ की भर्ती कराई जाए जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा उत्पन्न ना हो सके।
13. महाविद्यालय के कई रूम जर्जर अवस्था में हो गए हैं ऊपर से छत गिर रहा है, इसे जल्दी रिपेयरिंग कराई जाए। जैसे रूम नंबर (23, 24, 25 आदि)।
14. महाविद्यालय में क्लास रूम की विधिवत साप्ताहिक साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए, साथ ही शौचालय की प्रत्येक दिन साफ सफाई कराई जाए।
15. शौचालय में पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।
16. महाविद्यालय के रेडियस से 100 मीटर की दूरी पर नशीली वस्तु का विक्रय बंद हो।
17. लैब में प्रायोगिक कार्य हेतु पर्याप्त सामग्री नहीं है (जैसे ग्लासवेयर का पर्याप्त न होना, पर्याप्त रसायन का ना होना, उच्च कोटि के सूक्ष्मदर्शी, पीसी आदि) तुरंत व्यवस्था कराई जाए।
18. ला के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिस रूम उपलब्ध कराया जाए।
19. महाविद्यालय कैंटीन चालू करवाई जाए।
20. ओल्ड पेपर उपलब्ध कराया जाए सभी सब्जेक्ट का।
21. फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
22. बीएससी डिपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर वॉशरूम की सुविधा दुरुस्त कराई जाए।
23. विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण करवाया जाए।
24. महाविद्यालय में पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए।
25. गर्ल्स कॉमन रूम में सीनेटरी पैड मसीन कई महीनो से बिगड़ी पड़ी है उसे तुरंत सुधरवाया जाए।
26. महाविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए एवं सभी कैमरे चालू रखे जाएं।
27. महाविद्यालय के साइकिल स्टैंड /मोटर स्टैंड में कैमरे लगवाए जाए।
28. महाविद्यालय में प्रत्येक क्लास में घड़ी लगवाई जाए।
29. महाविद्यालय में विकलांग विद्यार्थियों हेतु पर्याप्त व्हीलचेयर की व्यवस्था किया जाए तथा ऐसे विद्यार्थियों को सभी प्रकार से उचित व्यवस्था प्रदान किया जाए।
30. महाविद्यालय परिसर के अंदर असभ्य रिल्स बनाने वाले के ऊपर कार्यवाही हेतु कोई उचित नियम बनाया जाए।
31. जब क्लास लेने का समय निश्चित हो उस दौरान अध्यापक को अन्य कार्यों में संलग्न न किया जावे।
32. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के परीक्षा के समय सभी क्लास के बाहर पानी पीने की उचित व्यवस्था किया जाए।
33. महाविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध की जाए।
34. सभी सब्जेक्ट की रेगुलर क्लास नहीं लगती, अतः रेगुलर क्लास लगवाया जाए।
35. विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए फोटोकॉपी कराए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि ज्ञापन पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो विद्यार्थी परिषद भविष्य में आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
