कब तक गौ माता की होती रहेगी हत्या, सिवनी में 50 से ज्यादा गौ वंश की हत्या….. जांच में जुटा प्रशासन

कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन समाजसेवी और राजनीतिक दल हुए एकजुट......

116

रेवांचल टाईम्स – सिवनी/मंडला पिछले दिनों गौ तस्करों के मामले को लेकर मंडला जिले के भैंसवाही गांव में मंडला जिला प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर गो तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की गई थी और एक बार फिर गोवंश की हत्या का मामला मंडला जिले से लगे हुए सिवनी जिले में सामने आया है जहां सिवनी जिले के धनौरा थाना व धूमा थाना क्षेत्रों में लगभग 50 से ज्यादा गौवंश के निर्मम हत्याकांड का मामला सामने आया हैl जिसके विरोध में गुरूवार को सिवनी जिला युवा काँग्रेस व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया हैl वही एक साथ बड़ी संख्या में गोवंश की निर्मम हत्या के मामले को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के द्धारा धनोरा थाना के मझगंमा में धरना प्रदर्शन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन हटाया गया। कुछ दिन पहले ही गौवंश के कत्ल खान के मामले को लेकर मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाही पर प्रशासन के द्वारा कत्ल खाने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई थी। और उसके कुछ दिन बाद ही सिवनी जिले में गोवंश की बड़ी मात्रा में हत्या का मामला सामने आया है जो कहीं ना कहीं मंडला के भैंसवाही के मामले से जुडा लगा रहा हैl


प्रशासन भी पूरे मामले को लेकर गंभीर है और सिवनी जिले मे बड़ी मात्रा में गोवंश हत्या के मामले पर आरोपियों के तार कहीं ना कहीं मंडला जिले के मामले से जुड़े होने से भी इनकार नहीं कर रहा है। और प्रशासन बारीकी से मामले की जांच में जुटा हुआ हैl
हिंदू संगठन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी गोवंश की हत्या के मामले पर एक जुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में जुटे हुए हैं। और विरोध प्रदर्शन कर 21 जून को सिवनी- बंद का ऐलान करे हुये हैl
सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत ककरतला और गरघटिया के जंगल मे लगभग बत्तीस और सुनवारा चौकी के अंतर्गत बैंन गंगा नदी पर अठ्ठाईस गौ की निर्मम हत्या कर नदी में फेंकने का मामला गर्माया हुआ हैl
समाचार लिखने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान पुलिस के द्वारा की जा चुकी है आरोपी एक दो नही बल्कि आठ और उससे अधिक भी हो सकते हैl
पूरे मामले को लेकर प्रशासन सक्त हैl और बारीकी से जांच में जुटा हुआ है ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके l औऱ गौ हत्या रोकी जा सकें

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.