सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत की विद्यार्थियों से चर्चा

43

रेवांचल टाइम्स – मण्डला शासन के आदेशानुसार स्कूल चले हम ,कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिझिंया में प्राचार्य मुकेश पांडे के कुशल निर्देशन में दिनांक 18 6.2024 से 20 6.2024 तक तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रथम दिवस सभी विद्यार्थियों का तिलक वंदन से स्वागत और माला पहनाकर ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई तथा विशेष भोज का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव के द्वितीय दिवस शिक्षक एवं अभिभावक के बीच शालेय गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। प्रवेश उत्सव के अंतिम दिवस दिनांक 20 .6.2024 को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माता का पूजन से हुआ तत्पश्चात प्राचार्य मुकेश पांडे के द्वारा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का स्वागत किया गया तथा स्कूल चले हम के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया । सांसद द्वारा विद्यार्थियों का तिलक वंदन एवं माला से स्वागत किया गया और निशुल्क पा्ठय पुस्तक का वितरण किया गया। कुलस्ते द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए अपने जीवन के अनुभवों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जयदत झा द्वारा करियर के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षाविद योगेश श्रीवास्तव द्वारा शिक्षक की बारीकियां को समझाने का प्रयास किया गया। शिक्षक राजेश क्षत्री द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया गया। भविष्य की भेंट कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को प्राचार्य बिंझिया द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। सांसद से शाला से संबंधित आवश्यकताएं भी बताई गई जिनका निराकरण ने तत्काल संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया। सांसद एवं अतिथियों द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बिंझिया पंचायत के उप सरपंच, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, प्राचार्य वरिष्ट मूल शाला , ए पी सी के के उपाध्याय एवं काफी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती गायत्री शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकीकृत शाला बिंझिंया के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.