जांच के दौरान प्रत्येक व्यक्ति से अच्छी भाषा में संवाद करें- डॉ. सिडाना

प्रशिक्षण में स्थैतिक दल के सदस्यांे को कलेक्टर की समझाईश

30

 

 

मण्डला 17 मार्च 2024

लोकसभा निर्वाचन के लिए गठित स्थैतिक दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि दल के सभी सदस्य एसएसटी टीम की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से समझें तथा निष्पक्ष रहते हुए दायित्वांे का निर्वहन करें। जांच के दौरान प्रत्येक व्यक्ति से अच्छी भाषा में संवाद करें। नगद राशि तथा सामग्री की जब्ती करते समय संबंधितांे को डीजीसी के समक्ष अपील करने की प्रक्रिया भी बतलाएं।

कलेक्टर ने प्रत्येक कार्यवाही की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम में देने तथा संबंधित पोर्टल पर अंकित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से स्थैतिक दल के कार्य, जांच के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.