मोदी जी ने देखी गरीबी, इसलिए गरीब कल्याण पर फोकस….कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री श्री मोदी का आत्मविश्वास देश की 140 करोड़ जनता……
रेवांचल टाईम्स – मंडला, हमारे पूर्वजों ने मंदिर टूटते देखा मोदी जी के नेतृत्व में हमने मंदिर बनते देखा…..
मण्डला में कोहोर्ट मिलन, नारी शक्तिवंदन, लाभार्थी, उद्यमी, किसान, एनजीओ के साथ हुआ संवाद..
मण्डला रोटी,कपड़ा,मकान के नाम पर कांग्रेस ने देश की जनता से कई दशकों तक वोट लेकर देश में शासन किया लेकिन गरीब को कभी कुछ नहीं मिला क्योंकि कांग्रेस की नीति नियत और नेता कभी देश के गरीबो का भला नहीं चाहते थे। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेता,नीति और नियत के कारण देश के हर गरीब को पक्का घर, पीने का पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा, रोजगार की गारंटी पूरी की गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन में गरीबी देखी है इसलिए वो गरीबों का दर्द अच्छी तरह से जानते हैं। सरकार का फोकस गरीब कल्याण रहा है। कोरोना जैसे महामारी के संकट में जब पूरी दुनिया संकट से जूझ रही थी उस वक्त मोदी की नेतृत्व क्षमता ने कोविड जैसी महामारी पर विजय प्राप्त की। गरीबों के दर्द को समझते हुए मुफ्त राशन एवं जन-धन खाते में सीधे पैसा पहुंचाने का काम किया है एक ओर जहां दुनिया की अर्थव्यवस्था कमाजोर हो रहे हैं वहीं भारत की जीडीपी बढ़ी है। 10 वर्षों में गरीबों की संख्या घटी है 24 करोड़ गरीब आज गरीबी रेखा के उपर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आत्मविश्वास देश की 140 करोड जनता है। इसलिए मोदी जी कहते हैं कि देश में देश में सिर्फ 4 जाति हैं महिला, युवा, किसान, गरीब इन सभी का सशक्तिकरण करना उनका संकल्प है। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात करती है भाजपा सामाजिक समरसता और विकास को लेकर आगे बढ़ रही है देश में आज चमचमाती सडकें हैं। दुनिया के मंचों पर भारत की ख्याति बढ़ी है। मण्डला जैसे आदिवासी अंचलो में कुपोषित बच्चों में कमी आयी हैं, मृत्यु दर कम हुई है, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, किसानों के खाते में सीधे सम्मान निधि पहुंच रही है। महिला सशक्तिरकण की दिशा में हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पूर्वजों ने हजारों मंदिरों पर आक्रमण होते देखा, टूटते हुए देखा लेकिन हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होते हुए देख रहे हैं, उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि आप भविष्य का भारत कैसा देखना चाहते हैं ? इसके लिए हमें 9090902024 में मिस्ड कॉल देकर सुझाव दें ताकि लोकसभा चुनाव में जनता के सुझाव से भारतीय जनता पार्टी देश के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार कर सके।इस अवसर पर मण्डला लोकसभा के प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते लोकसभा क्षेत्र में किये गये जनकल्याणकारी विकास योजनाओं एवं केंद्र व राज्यसरकार के द्वारा किये गये कार्यो से क्षेत्र के विकास मे आये बदलाव तथा लाभार्थी के जीवन में आर्थिक विकास से आये क्रांतिकारी परिवर्तन के विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पुनः मण्डला लोकसभा क्षेत्र से जनता का आर्शीवाद भारतीय जनता पार्टी को मिले ताकि प्रदेश की सभी 29 सीट पर भाजपा जीत हो सके। आयोजित कार्यक्रमों में लोकसभा प्रभारी डॉ विनोद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, अवधराज बिलैया, लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा, सहसंयोजक पंकज तेकाम, महिला मोर्चा प्रभारी प्रीति बाजपेयी, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, रामप्यारे कुलस्ते, बिजेन्द्र कोकडिया, रतन ठाकुर, श्रवण पटेल, नीरज मरकाम, विनोद कछवाहा, भगवती श्रीधर, डॉ विजय आनंद मरावी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्वजन किसान संगठन, एनजीओ के प्रतिनिधि, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमी मातृशक्ति एवं लाभार्थी उपस्थित थे।