संस्कृति कश्यप प्रांतीय खो -खो के लिये छतीसगढ़ जायगी

रेवाँचल टाईम्स – महाकौशल प्रांत ,मालवा प्रांत ,मध्य भारत प्रांत और छतीसगढ़ प्रांत कि विभिन्न टीमें लेंगी इस प्रतियोगिता मे आयोजन )
सिवनी -विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ,दिल्ली के बेनर तले सरस्वती विधा प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के तत्वाधान से आयोजित 36वा जिला एवं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता मे बाल वर्ग के अंतर्गत खो -खो प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्साहपूर्वक प्राप्त किया जिसमें उसने गोल्ड मेडिल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
इस दौरान उसने सरस्वती विधा मंदिर उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय शारदा बिहार भोपाल पर विधा भारती मध्य भारत प्रांत जिला एवं सरस्वती विधा मंदिर टिमरनी जिला हरदा मालवा प्रांत पर खो खो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हे
इस खेल कूदप्रतियोगिता पर अपने प्राचार्य श्री विनय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन और स्पोर्ट आचार्य निलेश शिखानिया के कुशल प्रशिक्षण के और प्रतिदिन अभ्यास से आगामी 12 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटरा भोपाल के माध्यम से चार प्रांतों जिसमें महाकौशल ,छतीसगढ़ ,मालवा प्रांत और मध्य भारत मे संयुक्त्त टीमों के साथ होने वाले छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले के छपरा मे होने वाले तीन दिवसीय आयोजन मे मध्य भारत प्रांत कि तरफ से खो -,खो मे अपना प्रदर्शन करेगी जिसमें गुंजन सोनी ,सुनीता यादव ,पायल मांजी ,पलक साहू ,दिव्यांशी शर्मा ,दुर्गेश साहू ,शिवानी सेन ,चंचल दुबे ,दमानी बर्घह ,लक्ष्मी यादव ,कविता ठाकुर ,देव शर्मा और आर्यन इन्वति इस टीम के सहभागी हे इनके साथ इस आयोजन मे आचार्या निशि शर्मा और खेल कूद आचार्य निलेश शिखानिया छतीसगढ़ जाएंगे
उलेखनीय हे कि संस्कृति कश्यप जो सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप कि जेष्ठ सुपुत्री जो अंडर 19 प्रतियोगिता मे शामिल हुई सभी शुभ चिंतको और शालेय परिवार कि से शुभकामाएं प्रेषित किया गया