आखिर कब सुलझेगी नागरिकों की समस्याएं…?

16

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की मुखिया कलेक्टर से नागरिक कर रहे सवाल की आखिरकार जन अपेक्षाओं को पूरा करने की कितना समय लगेगा ग्रामीणों की कलेक्टर महोदया से बहुत सी अपेक्षाये है कि लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही कर हम ग्रामीणों की मुलभूत सुविधाएं औऱ हमारी समस्याएं को जल्द से जल्द सुन कर उसे पूरा करवाएगी।

मंडला, मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में जिलाधीश से जनता की ढेर सारी अपेक्षायें हैं क्या कलेक्टर द्वारा जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए परिणामकारी प्रयास किये जायेंगे ?नागरिक इस सम्बंध में जानना चाह रहे हैं नागरिकों की अपेक्षाऐ है कि मध्यप्रदेश का विकास में सबसे पिछड़ा हुआ आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिला पूरी तरह से विकसित होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा या नहीं ?सरकारी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक -ठाक नही है उधोगो का अभाव बना हुआ है पर्यटन विकास गति नही पकड़ पा रहा है बेरोजगारी औऱ सफ़ाई कर्मी की लापरवाही से जगह जगह गंदगी कचरे के ढेर नाली गंदगी से बज बजा रही जिस कारण से तेजी से मच्छर मक्खियां पनप रही है और तेजी से बीमारी बढ़ रही है, निरक्षरता जैसी समस्याएं मौजूद हैं सड़को का बुरा हाल है नल जल योजनाओं के तहत खोदे गए गड्ढे आज भी नही भरे गए हैं और सीवर लाइन के लिए खोदे गई सड़कें आज भी जर्जर हो चुकी ठेकेदार की मनमानी से जनता त्रस्त हो चुकी है, व सभी तरह की सरकारी भवनों की हालत खस्ता हो गई है इनकी मरम्मत में स्वीकृत राशि का ठेकेदार औऱ विभाग के जिम्मेदार मिलकर बंदरबांट कर दिया गया है और भवन की राशि समाप्त हो चुकी है इत्यादि का काम जरूरी हो गया है नर्मदा तटो जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और माँ नर्मदा में नगर के अंदर का गंदा पानी सीधे जा कर मिल रहा है जिस कारण से जीवन दायनी कही जाने वाली मईया नर्मदा आज जिम्मेदार नागरिको की लापरवाही दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं, नगर के अंदर के सड़क, साफ सफाई और विकास की बेहद आवश्यकता है।
सरकारी स्कूलों के मिडडे मील के स्वसहायता समूहों और आंगनवाड़ी केंद्रों के सांझा चूल्हा कार्यक्रम के समूहों को समय पर राशन व राशि समय पर नही दी जा रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली नही मिल पा रही हैं कृषि उद्यानकी वानकी की गतिविधियों को हकीकत के धरातल में संचालित करने की आवश्यकता है। जिले में संचालित अधिकांश गिट्टी क्रेशर नियम विरुद्ध तरीके से संचलित है जो कि पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हुए सरकारी व निजी भूमि में बिना अनुमति के खुदाई की जा रही हैं, अवैध तरिके से चल रहे स्टोन क्रेशरों को शीघ्र बन्द करने की जरूरत है खनिज संपदा के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाना जरूरी हो गया है राजस्व की सभी तरह की समस्याओं के निराकरण के लिए खास ध्यान देने की आवश्यकता है, ग्रमीण अँचलों में गर्मी के बढ़ते समय में अनेकों गांव में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसे सुलझाना जरूरी हो गया है जन अभियान परिषद आजीविका मिशन एवं रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा किये गए कार्यों की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है इनकी भी जांच जरूरी है सी.एम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदन पत्रो और शिकायतों के निराकरण का भौतिक सत्यापन जरूरी हो गया है लम्बित शिकायतों के निराकरण के लिए भी ध्यान देना जरूरी हो गया है मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में सरकार की सभी तरह के योजनाओ का संचालन कागज में कम हकीकत के धरातल में ज्यादा करना जरूरी हो गया है, जिले में सभी विभागों को अत्यंत सक्रिय करने की आवश्यकता है फर्जी तरीके से खुले में शोंच मुक्त हो चुके मण्डला जिले को हकीकत के धरातल में गंदगी व खुले में शोंच मुक्त करने की बेहद आवश्यकता है स्वच्छ भारत मिशन की इस जिले में हवा निकल गई है, ग्राम पंचायतों से लेकर जनपदों स्तर में भारी फर्जीवाड़ा कर भारी धांधली किये जाने की आसंका है शुरू से लेकर अब तक कि जांच करना भी जरूरी हो गया है औऱ जो जाँच हो भी रही है उस पर कार्यवाही नही की जा रही है जिस कारण से भ्रस्टो औऱ भ्रष्टाचारीयो के हौसले बुलंद नज़र आ रहें है।
कलेक्टर महोदया से उक्त सभी तरह की सभी तरह की समस्याओं के अलावा अन्य ऐसी कई तरह समस्याओं का निराकरण भी जल्द किया जाये, नागरिक सवाल कर रहे हैं, कि जिले की ईमानदार, विकासशील कलेक्टर मण्डला से जनता की ढेर सारी अपेक्षाये है कि जिला तेज गति से विकसित हो ऐसी नागरिको की मांग है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.