इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2025: अमित राय बने ‘द ग्रेट बिजनेस टायकून ऑफ द ईयर’

पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने किया सम्मानित

94

 

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|नई दिल्ली देश के व्यापार जगत में अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के लिए प्रसिद्ध अमित राय को प्रतिष्ठित इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2025 के तहत ‘द ग्रेट बिजनेस टायकून ऑफ द ईयर’ के ख़िताब से नवाज़ा गया है।
यह भव्य सम्मान अंतर्राष्ट्रीय कंपनी काइट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
​इस गौरवपूर्ण अवसर पर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नयन मोंगिया ने स्वयं अमित राय को यह महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किया। क्रिकेटर मोंगिया ने उनके व्यापारिक कौशल और देश की आर्थिक प्रगति में उनके योगदान की सराहना की।
​छिंदवाड़ा से विशेष बधाई
अमित राय की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार के सदस्यों एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश सहसंयोजक जितेंद्र अलबेला द्वारा विशेष रूप से बधाई प्रेषित की गई। परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता समूचे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
​इसके अतिरिक्त, भगवान श्री गणेश के भक्तों और शुभचिंतकों ने भी राय को शुभकामनाएं दी हैं, जिससे यह सम्मान उनके लिए और भी अधिक शुभ और यादगार बन गया है।
​’द ग्रेट बिजनेस टायकून ऑफ द ईयर’ का यह सम्मान अमित राय के समर्पण, नवाचार और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का प्रमाण है, जो उन्हें व्यापार जगत की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.