लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया

174

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां आज दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना से किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में आमंत्रित अथितियों श्री शालिग्राम शुक्ला जी सेवानिवृत शिक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक श्री रोहिणी प्रसाद शुक्ला जी ,श्री सतीश पटेल जी सेवानिवृत शिक्षक एवं श्री बी डी झारिया जी सेवानिवृत शिक्षक का सम्मान संस्था के प्राचार्य ए के पटेल,एवं शिक्षक डी पी झरिया तथा एच एस पटेल द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहार एवं श्री फल से किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपने विचार रखे गए । मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन के रूप में गुरु की महत्ता पर बात करते हुए बच्चों को अनुशासन में रहकर गुरु की बातों को शिरोधार्य करते हुए नियमित विद्यालय आकार शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया ।उद्बोधन में प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था एवं गुरु पूर्णिमा मनाने के संदर्भ पर भी चर्चाएं की गई।
प्राचार्य श्री पटेल जी के द्वारा भी अपने उद्बोधन में बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल के द्वारा किया गया तथा मनोज पटेल के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति के साथ सहभागिता रही ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.