वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में वृद्धों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण व उपचार, वितरित की गई स्टिक

88

रेवांचल टाईम्स – मंडला मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंडला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें उपचार के लिए आए सभी वरिष्ट जनों का चिकित्सकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। उसके उपरांत समस्त वृद्धजनों की निशुल्क जाच, उपचार कर औषधियां प्रदान की गयी। साथ ही वृद्धजनों को स्टिक भी प्रदान की गई। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. मनोज मुराली द्वारा परिवार एव समाज में वृद्ध जनों की देखभाल एवं समय पर उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. मोहसिन मंसूरी ने बताया कि वृद्धावस्था में बी पी, शुगर जैसी बीमारियों के निशुल्क जांच प्रतिदिन की जाती है एवं समस्त दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। हम सभी को अपने परिवार व समाज के वृद्धजन के स्वास्थ्य उनके खान – पान और नियमित व्यायाम का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान इस अवसर पर डॉ. डी के ताकसंडे, डॉ रितेश अग्रवाल, अजय सैयाम, शरद मेश्राम, रजनीश तिवारी, मेट्रन मीरा बंसकार, दिव्या पहाड़े, ज्योति चोरियां, पारुल अवधिया, राम मिश्रा, युगल पटेल सहित चिकित्सक, नर्सिंग पेरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.