स्थानीय स्तर पर बनाए गए खिलौनों की लगाई प्रदर्शनी

पोषण माह का हुआ समापन

59

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के मोहगांव महिला एवं बाल विकास परियोजना के द्वारा 1 सिंतबर से 30 सितंबर का पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका समापन हायर सेंकेडरी स्कूल पौडी लिंगा में विभिन्न पोषण जागरुकता गतिविधियों के द्वारा किया गया। पोषण माह में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता गतिविधि की गई एवं प्रचार-प्रसार किया गया। महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ को आमंत्रित किया गया। पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से भोजन के अनिवार्य पोषक तत्वों की जानकारी दी गई साथ ही संतुलित आहार का महत्व बताया गया। स्थानीय स्तर पर बनाए गए खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उददेश्य बच्चों के मानसिक एवं शारीरक विकास को समझाना हैं। अगर बच्चें मिटटी कागज, कपडे एवं अन्य उप्लब्ध सामग्री से खिलौने बनाते है तो उनकी छोटी मांस पेशियों का विकास होता हैं। कार्यक्रम मे स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एवं बच्चों को पुरूस्कृत कर प्रमाण पत्र दिए गए।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत, दो बालिका पर परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पाने वाली बालिका को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ एनीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई। सर्वाधिक हीमोगोलोबिन प्रतिशत बाली तीन बालिकाओ को स्लैश, क्राउन, और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी अनूप कुमार नामदेव द्वारा एनेमिया, स्वछता, सन्तुलित आहार विषयों पर विद्यालय की बालिकाओं की कॉन्सिलिंग की।धूम धाम से पोषण माह का समापन किया गया। कार्यक्रम मे महिला बाल विकास, स्वास्थ विभाग एवं शाला परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्राचार्य एवं स्टाफ को सफल आयोजन मे सहयोग हेतु आभार प्रेषित किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.