शुक्रवार होगा भव्य कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय स्तर के कवि करेंगे शिरकत
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला। नगर मुख्यालय में 26 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में जगदीश मित्तल वरिष्ठ कवि राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, मदन मोहन समर भोपाल, सुदीप भोला जबलपुर, पीके आजाद दिल्ली, अनिमेष अटल जबलपुर, आशीष सोनी नरसिंहपुर, कामता माखन रीवा, कल्पना शुक्ला दिल्ली मंडला कवि सम्मेलन में सिरकत करने आ रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन की तैयारियां की जा चुकी हैं यह आयोजन भाजपा जिला कार्यालय प्रागंण में शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके मप्र शासन भोपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर बीते दिनों बैठक का आयोजन भी किया गया था।