चोरी ऊपर से सीना जोरी : रेत माफिया शादाब उर्फ बिट्टू खान का भय आतंक कब होगा खत्म ?

13

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|युवाओं की मोटरसाइकिल को कट मारकर कुचलने का आरोप, जान से मारने की धमकी — थाना जुन्नारदेव चौकी डुगरिया में शिकायत दर्ज

जुन्नारदेव :– क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर लगातार विवादों में घिरे रेत माफिया शादाब उर्फ बिट्टू खान के खिलाफ एक बार फिर गंभीर आरोप सामने आए हैं। युवाओं द्वारा अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस से पकड़वाने की रंजिश में माफिया द्वारा युवाओं की मोटरसाइकिल को कट मारकर कुचलने का प्रयास करने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना जुन्नारदेव चौकी डुगरिया में दर्ज कराई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक शिवम यादववंशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 17, थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि दिनांक 31 दिसंबर 2025 को वह अपने साथी राजेश यादववंशी के साथ दोपहर करीब 3:55 बजे मोटरसाइकिल क्रमांक MP28 ZG 4203 से डुगरिया की ओर से जुन्नारदेव आ रहा था।
इसी दौरान जीएस ऑफिस के पास लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चलाते हुए शादाब उर्फ बिट्टू खान ने जानबूझकर उनकी मोटरसाइकिल को साइड से कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। गनीमत रही कि दोनों युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन मोटरसाइकिल का अगला वाइजर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,500 बताई गई है। पुलिस कार्रवाई से बौखलाहट का आरोप पीड़ित का आरोप है कि इसी ट्रैक्टर को कुछ समय पहले डुगरिया चौकी पुलिस द्वारा रेत से भरा हुआ पकड़ा गया था, और इसी बात को लेकर शादाब खान ने खुलेआम यह कहते हुए धमकी दी कि “तेरे कारण मेरा ट्रैक्टर पकड़ा गया है” और मारपीट करने की चेतावनी दी।
*थाने में दर्ज कराई शिकायत*
घटना से डरे-सहमे युवाओं ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना जुन्नारदेव चौकी डुगरिया में दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में जान से मारने की धमकी, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत कारोबार सक्रिय है और माफिया बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन धमकी, डर और दबाव की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित युवाओं का कहना है कि उन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह बघेल से पूर्ण विश्वास है और उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.