धूमा में महाविद्यालय स्वीकृत करने मुख्यमंत्री कार्यालय ने माँगी रिपोर्ट

75

दैनिक रेवांचल टाइम्स – सिवनी जिले के बिकास संगठन धूमा के अध्यक्ष हिमांशु (मोनू) तिवारी एवं संगठन के साथियों ने बिगत दिनों मा.मुख्यमंत्री को धूमा में महाविद्यालय खोले जाने को लेकर ज्ञापन सौपा था।जिसमें मा.मुख्यमंत्री जी के कार्यालय ने आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय सिबनी से रिपोर्ट मांगी जिसमें शासकीय प्रधानमंत्री महाविद्यालय सिबनी के प्रचार्य डॉ रविशंकर नाग ने आयुक्त उच्च शिक्षा बिभाग सतपुड़ा भबन भोपाल को प.क्र./3497/3025 आबश्यक कार्यबाही हेतू पत्र प्रेषित किया गया साथ ही अपनी कार्यबाही से सिबनी जिला कलेक्टर महोदय एवं क्षेत्र विकास संगठन अध्यक्ष हिमांशु (मोनू) तिवारी को पत्र भेजकर सूचित किया गया।धूमा में महाविद्यालय खुलता हैं तो यह धूमा क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि होंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ रोजगार के साधन ना होने के कारण क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते हैं।यदि क्षेत्रीय सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते एवं बिधायक योगेंद् रसिंह(बाबा) अब इस फाईल में अब थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो बहुत जल्द महाविद्यालय संचालित होते धूमा में दिखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.