स्तनपान का महत्व बताते हुए महिलाओं को किया जागरूक
रेवांचल टाईम्स – मंडला महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों मे परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव के मार्गदर्शन में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाले स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सभी ग्रामों में जागरुकता गतिविधि, नारे लेखन, रैली एवं अन्य गतिविधि की जा रही है। शिशु को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध मिले और 6 माह तक केवल मां का ही दूध दें इसके अतिरिक्त पानी भी नहीं। क्योंकि माँ का दूध अमृत के समान होता है वह बच्चे का पीला टीका होता है जिसमे रोग प्रतिरोधक क्षमता होती हैं। जो बच्चे को सभी बीमारियों से लडऩे में सहायता प्रदान करता है। परामर्श सत्र के दौरान बताया जा रहा है कि स्तनपान केवल मां की ही नहीं अपितु पिता एवं परिवार की भी जिम्मेदारी है।