पटेल मंगल भवन के टीन शेड का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न, कुर्मी समाज एक संगठित समाज– संपत्तिया उइके

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के कुर्मी समाज विकास संगठन जिला मंडला के तत्वावधान में स्थानीय बिंझिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल मंगल भवन मंडला में सैकड़ो मातृ- शक्तियों ने सुहागलें पूजन कर परिवार में सुख शांति एवं समाज कल्याण के लिए ओसान माता से प्रार्थना किया । इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण व प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान समारोह और सेवानिवृत्ति , वृद्ध जनों का अभिनंदन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जन जन में लोकप्रिय श्रीमती संपत्तिया उइके कैबिनेट मंत्री पी.एच.ई. विभाग मध्य प्रदेश शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंडला जिले में कुर्मी समाज अब एक संगठित समाज के रूप में लगातार प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति कर रहा है । जो खेती किसानी से लेकर अब उच्च पदों पर भी सुशोभित होता दिखाई दे रहा है। कुर्मी समाज की उनके एवं उनकी पार्टी के प्रति आस्था को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटेल मंगल के जीणोद्धार के लिए 10 लाख की राशि भी स्वीकृत की । गांव में संचालित कुर्मी समाज की महिला मंडलियों के लिए पांच-पांच हजार रुपए देने प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप ₹ पांच- पांच हजार प्रदान करने की घोषणा की। श्रीमती उईके ने कुर्मी समाज से अपेक्षा की कि वह एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलकर समाज के युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। इस हेतु अधिक से अधिक शासकीय सहयोग भी शासन स्तर से प्रदान किए जाएंगे।सुहागलें कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को शुभकामना देते हुए श्रीमती उईके उन पर पुष्पवर्षा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । मंगल भवन से लगी नाली निर्माण के लिए भी आपने 40 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री देवसिंह सैयाम पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण के करकमलो से मंगल भवन के ऊपरी तल पर निर्मित टीन शेड का लोकार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। श्री सैयाम ने कहा कि सामाजिक विकास की दिशा में यह टीन शेड एक सशक्त माध्यम बनेगा। अपने स्वागत उद्बोधन में समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सी.बी. पटेल ने समस्त अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान की दिशा में उनके प्रयास सदैव जारी रहेंगे । उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । समाज के वयोवृद्ध अंजनिया निवासी श्री यदुनंदन सिंह पटेल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि निकट भविष्य में जिले के प्रत्येक गांव में कुर्मी समाज के लोगों का सदस्यवार, परिवार वार जनगणना करके उनकी विस्तृत जानकारी हासिल कर एक ग्रंथ का निर्माण कर उनके इतिहास को सामने लाने का प्रयास किया जावेगा। उल्लेखनीय की यदुनंदन सिंह पटेल ने रामचरितमानस पर आधारित हस्तलिखित एक शोध ग्रंथ मानस के मोती भी तैयार किया है ।जिसका अवलोकन भी कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री महोदया एवं अतिथियों के द्वारा किया गया। मानस के मोती की अवलोकन के पश्चात श्रीमती संपत्तियां उईके कि कहा कि श्री पटेल की यह एक अद्भुत कृति से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है । इस तरीके के प्रयास जारी रखे जाएं। बी जे पी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और समाज की संरक्षक
सुश्री शशि पटेल ने अपने विचार रखे हुए कहा कि समाज की समस्त मातृ -शक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगीं । गांव- गांव जाकर एक सशक्त समाज का संगठन तैयार करने का उनका प्रयास होगा । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता हो रही है कि कुर्मी समाज के छात्राओं ने विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जय दत्त झा ने कहा कि वे सदैव कुर्मी समाज के विकास के लिए तत्पर रहेंगे और उनका प्रयास होगा कि कुर्मी समाज अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धि हासिल कर एक नया आयाम स्थापित करें । मंगल भवन में आयोजित प्रतिभावान छात्र -छात्राओं के सम्मान समारोह के दौरान नीट में सफल हुई टिकरावारा की बेटी रितिका एवं उनके परिवार सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ जनों को भी मंत्री महोदया सहित मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया । लगातार भारी बारिश के उपरांत भी कार्यक्रम में प्रत्येक गांव के क्षेत्रीय सदस्यों अध्यक्षों स्वजातीय भाई – बहनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती संजूलता सिंगौर और उनकी टीम के प्रयासों से सैकड़ो मातृ-शक्तियों की एक निश्चित ड्रेस कोड में गरिमामयी उपस्थिति महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई ।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश चंद्रोल तथा प्रियदर्शन पटेल द्वारा किया गया। राजकुमार सिंगौर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित सभी जनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी इसी तरीके का सहयोग संगठन को स्वजातीय भाई ,बहनों के द्वारा मिलता रहेगा । कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही की इस भव्य आयोजन के लिए संगठन के कोष से किसी भी प्रकार की राशि का उपयोग ना करते हुए सामाजिक भाई बहनों ने इसके व्यय का बीड़ा स्वयं उठाया है जो की एक सराहनीय पहल है।