राजकीय सम्मान के साथ राकेश सिंह ठाकुर पंचतत्व में विलीन…
चांदनी चौक मे नगर वासियों पत्रकारो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की...
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी, जिले के केवलारी समीपस्थ ग्राम डोभ का जवान कल रात अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली से निधन हो गया था, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह ठाकुर का अंतिम संस्कार आई जी उमेश जोगा, क्षितिज सिंघल कलेक्टर सिवनी,श्री राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक सिवनी , दिनेश मुनमुन राय विधायक सिवनी, राकेश पाल पूर्व विधायक केवलारी, संदीप श्रीवास्तव एसडीएम क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण ,गणमान्य नागरिको एवं हजारों जनसमुदाय की उपस्थिति में सशस्त्र राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।ग्राम डोब के निवासी एवं 1990 के दशक के सरपंच वीरेंद्र सिंह ठाकुर घोसी के चौथे पुत्र राकेश सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश पुलिस में प्रधान आरक्षक पद पर सिवनी में पदस्थ थे। दिनांक 18 जनवरी 2024 की रात में पुलिस को सूचना मिली कि संदेह अपराधी किसी बड़ी घटना या चोरी की वारदात करने की योजना बना रहे हैं।डुंडा सिवनी पुलिस अपराधियों के पीछे लगी , छिंदवाड़ा रोड में पुलिस की सूचना पर लखनबाडा पुलिस ने नाकाबंदी कर दी पुलिस को पीछे लगे देखकर आरोपी इनोवा कार से वापस लौटे इधर पहले से सक्रिय डुंडा सिवनी पुलिस के हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर, शेखर बघेल, विनय चोरिया, अजय बघेल ने घेराबंदी कर आरोपी जनक सिंह, प्रवीण वैष्णव, गुलशन नैनपुर मंडला को गिरफ्तार कर लिया चौथे आरोपी सद्दाम भिंड जिले के मेहगांव ने राकेश ठाकुर को गोली मार दी थी जो की सुबह-सुबह 5:00 बजे के लगभग नागपुर में निधन होने के बाद पार्थिक देह को ग्रह ग्राम डोब लाया गया, संध्या काल बैनगंगा नदी के तट पर अंतिम विदाई दी गई।