बजाग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
विक्रमपुर के हेमंत ने 11 छक्के लगाकर 96 रन बनाए,
स्व. उमेश सोनी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में पत्रकारों का हुआ सम्मान,
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नगर के बीआरसी मैदान में स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के तत्वावधान में बजाग प्रीमियर लीग (बीपीएल) टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन दिवंगत शिक्षक स्व. उमेश सोनी की स्मृति में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता के मैच बीआरसी मैदान में खेले जा रहे हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे ने की। विशेष अतिथियों में उपसरपंच मुरारी साहू, शानित रजक, यशवंत साहू एवं प्रमोद साहू मौजूद रहे। थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम सहित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।वही डॉ लोकेश साहू द्वारा मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने स्व. उमेश सोनी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही।
उद्घाटन मैच विक्रमपुर और सारंगपुर टीमों के मध्य खेला गया। सारंगपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। विक्रमपुर टीम ने निर्धारित आठ ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए।
विक्रमपुर के ऑलराउंडर खिलाड़ी हेमंत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 11 छक्कों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। हेमंत ने लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जवाब में सारंगपुर की टीम मात्र 68 रन पर सिमट गई।
दूसरा मुकाबला बजरंग ब्लास्टर और एचपी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एचपी क्लब की टीम ने 87 रन बनाकर बजरंग ब्लास्टर को 9 विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर युवा आयोजकों द्वारा जिले एवं स्थानीय पत्रकारों को ‘कलमवीर सम्मान’ से नवाजा गया। इस दौरान जिले के निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार विजय तिवारी, विनय मरावी तथा स्थानीय पत्रकार आनंद साहू, अमित साहू, दुर्गेश साहू एवं धर्मेंद्र मानिकपुरी को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूरे आयोजन में कमेंटेटर व स्कोरर के रूप में हिमांशु साहू और आनंद साहू,निक्की साहू, अनुराग चौहान, की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. लोकेश साहू ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।