बड़ी खैरी ग्राम पंचायत के जल स्त्रोतों का कार्यपालन यंत्री ने किया निरीक्षण

16

मंडला 9 अगस्त 2024

जिले के अलग अलग ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों ट्यूबवेल, हैंडपंप, कुआं, पानी टंकी, संपवेल में सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पॉउडर डालकर क्लोरिनेशन कार्य किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मंडला के कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर, सुरेश शुक्ला सीनियर केमिस्ट ने ग्राम बड़ी खैरी के पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण करते हुए कुआं हेंडपम्पों में क्लोरिनेशन किया गया। साथ ही ग्रामीणजनों को पानी को उबालकर, छानकर, शुद्ध करके पीने, समय समय पर एच2एस वॉयल्स, एफटी किट की सहायता से पानी की जांच कर एवं जर्मेक्स, ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से पानी का क्लोरीनीकरण करके ही पीने का संदेश दिया गया। इसी दौरान क्लोरिनेशन टीम द्वारा ग्रामों के सभी पेयजल स्त्रोतों में टयूबवेल, हैंडपंप में जर्मेक्स एवं कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालकर क्लोरिनेशन का कार्य किया गया। हर घर में पानी की जांच को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीणों को बैक्टो वॉयल्स एवं पानी समिति को जर्मेक्स, ब्लीचिंग पाउडर तथा पानी जांच की गई। उक्त गतिविधियों के दौरान ग्राम की सरपंच सीमा गोटिया, उपसरपंच रूपेश बैरागी, सचिव उमेश बैरागी एवं पंच ग्रामीण के साथ विभाग के संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.