देवदारा पंचायत में अमीरों को सड़क, गरीबों को गड्ढे — सरकारी पैसे का खुला दुरुपयोग, देवदारा ग्राम पंचायत

13

,

दैनिक रेवाँचल टाइम्स – मंडला, जिले से लगी ग्राम पंचायत देवदारा में विकास नहीं, बल्कि खुला भेदभाव और सरकारी धन का दुरुपयोग देखने को मिल रहा है। जहां शक्ति नगर में एक ओर कमर्शियल कॉलोनियों और रसूखदारों के इलाकों में सरकारी पैसों से चमचमाती सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के मोहल्ले आज भी कीचड़, गड्ढों और टूटी पगडंडियों में जीने को मजबूर हैं।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि पैसे वाले लोग और कमर्शियल हित बन चुके हैं। सवाल यह उठता है कि सरकारी पैसा क्या सिर्फ व्यापारियों और कॉलोनी मालिकों के लिए है? गरीब बस्तियों में सड़क, नाली और मूलभूत सुविधाओं की कोई सुध लेने वाला नहीं है। बरसात के मौसम में गरीब बस्तियों की हालत बद से बदतर हो जाती है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को यह सब दिखाई नहीं देता। आरोप है कि योजनाओं का चयन जरूरत के आधार पर नहीं, बल्कि फायदे और कमीशन के आधार पर किया जा रहा है।
यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सामाजिक अन्याय है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही गरीब बस्तियों में सड़क निर्माण नहीं कराया गया और कमर्शियल कॉलोनियों में हुए निर्माण की जांच नहीं हुई, तो देवदारा पंचायत में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अब सवाल साफ है —
क्या देवदारा पंचायत अमीरों की है या पूरे गांव की?
गरीबों को कब मिलेगा उनका हक

Leave A Reply

Your email address will not be published.