किसानों के साथ धोखाधड़ी को लेकर भारतीय किसान संघ ने उठाई आवाज़

161

रेवांचल टाईम्स – किसानों को गुणवत्ताहीन मशीन देने पर पशुधन कुक्कुट विभाग निगम भोपाल के नाम दिया ज्ञापन

किसानों को नादान न समझें अधिकारी कर्मचारी,जाग रहे है किसान- तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्या

भारतीय किसान संघ शहपुरा द्वारा तहसीलदार को सौपा ज्ञापन एवं पशुचिकित्सालय शहपुरा पशुधन कुक्कुट विभाग निगम भोपाल के नाम पर दिया गया आवेदन चैफ कटर गुडवक्ताहीन होने से किसानों ने तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या को सूचित किया। जिसके उपरान्त तहसील अध्यक्ष द्वारा पशुधन कुकुट विभाग निगम भोपाल को द्वारा उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डिंडोरी को दिया आवेदन जिसने डिंडोरी जिले में कुल 11 चैप कटर मशीन आई थी और और शहपुरा ब्लॉक में 5 भेजी गई थी जो कि पूरी तरह गुडवक्ताहीन हैं और उस 1 एच पी चैफ कटर के लिए किसान से 10800 रुपए की राशि ली गई जिसमे शासन द्वारा 20000 रुपए का सहायक अनुदान दिया गया जिसने उप्पर के अधिकारियों के मिली सांठ गांठ के कारण किसानों को गुडवक्ताहीन चैंप कटर मशीन दे दिया गया जो की 1 से 2 दिन भी नहीं चला उसी के लिए भारतीय किसान संघ ने आवेदन दिया है की किसान द्वारा दिया गया राशि एवं शासन द्वारा दिया गया अनुदान किसानों को उनके खाते मे दिया जाए जिससे किसान खुद चैंप कटर ले सके और 7 दिवस के अंदर अगर इस विषय पर कार्यवही नहीं की जाती है तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.