स्वच्छता ही सेवा संकल्प के साथ शास. महाविद्यालय ने आयोजित की जागरूकता रैली…

52

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के भुआ बिछिया में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम जो कि इस वर्ष 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता और उसके लिए जागरूकता संबंधी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं और इसी तारतम्य में शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वच्छता स्वभाव, स्वच्छता संस्कार थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया | जागरुकता रैली महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. राजेश्वरी मरकाम के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी सुखदेव सिंह वरकडे के नेतृत्व एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकजपुरी गोस्वामी जी के गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से नगर परिषद भुआ बिछिया परिसर तक किया गया ।

नगर परिषद भुआ बिछिया से मंडल अध्यक्ष एवम पार्षद अजय पुरी गोस्वामी, शशिकांत श्रीवास्तव नगर परिषद CMO एवं स्टाफ की उपस्थिति में गांधी गेट तिराहा में स्वच्छता जागरूकता संबंधी नारे एवं मानव श्रृंखला बनाकर जागरूक किया गया | जागरूकता रैली में रा.से.यो. स्वयंसेवक, समस्त छात्र – छात्राओं के द्वारा स्वच्छता नारे लगाकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर नगरवासियों, जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही एक संदेश प्रेषित किया गया कि स्वच्छता को अपने व्यवहार एवं संस्कार में अपनाऐ | रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक दिनेश कुमार चित्रीव, रोहिणी कुमार कोस्टा अनिल कुमार परते, शंकर लाल धुर्वे, डॉ.भावना बावरा, डॉ राखी वंशकार, पंकज साकेत, सौरभ सोनी, डॉ संजय सिंह बागरी डॉ.रेखा पटेल, डॉ.अनूप सिंह परिहार, ओमप्रकाश झारिया ग्रंथपाल, सुनील कुमार अहिरवार, आर. के. तिवारी, पी.एल .मांडवे ,अतुल पटेल,नंदराम धुर्वे, चैनसिह मरावी,गणेश मरावी, कैलाश भांगरे, पुष्पेन्द्र यादव, फिजा खांन,मयंक यादव खिलौन सिंह बैस उपस्थित रहें |

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.