मंडला में अतिक्रमण की बाढ़: चिलमन चौक और उदय चौक पर नागरिकों के लिए मुश्किल हालात

13

रेवांचल टाइम्स, मंडला – मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। विशेष रूप से शहर के हृदय स्थल चिलमन चौक और उदय चौक पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ चुके हैं। हालात यह हैं कि यहां से गुजरने वाले नागरिकों के लिए पैदल चलना तक दूभर हो गया है

अतिक्रमण के आगे प्रशासन लाचार

शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़कें अवैध ठेलों, दुकानों और ऑटो स्टैंडों में तब्दील हो गए हैं। ऑटो चालकों की मनमानी और चाय-पान ठेलों की बढ़ती संख्या के कारण आम नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि फुटपाथ ही नहीं, सड़कें भी अतिक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह अतिक्रमण प्रशासन और यातायात विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। नतीजतन, मंडला का यह व्यस्ततम क्षेत्र अव्यवस्था और भीड़भाड़ का केंद्र बनता जा रहा है।

सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ता अतिक्रमण

बड़ चौराहा, चिलमन चौक और उदय चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिक्रमणकारियों का इतना दबदबा है कि यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। हाल ही में यह देखा गया कि ऑटो चालकों ने पूरा इलाका स्टैंड में तब्दील कर दिया है, वहीं चाय-पान और नाश्ते के ठेले सड़क तक फैल चुके हैं

नागरिकों में बढ़ रहा आक्रोश

स्थानीय लोगों ने कई बार इस अव्यवस्था को लेकर शासन-प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अतिक्रमण करने वालों का हौसला और बढ़ता जा रहा है।

जनअपेक्षा है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले और चिलमन चौक, उदय चौक सहित अन्य व्यस्त क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाए। नागरिकों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर जल्द ध्यान देगा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:07