क्या कर रहे जनपद, और जिला पंचायत सदस्य विकास कार्य शून्य
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश की मंडला जिले में जनपद जिला पंचायत सदस्यों को लेकर काफी चर्चा हो रही है चर्चा हो रही है कि उनके द्वारा कौन-कौन से काम कराए जा रहे हैं या नहीं कराई जा रहे हैं इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है नागरिक जानना चाह रहे हैं कि सभी जिला पंचायत सदस्य व सभी जनपद सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में कौन-कौन से कामों को प्राथमिकता देकर कार्य कर रहे हैं यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए जो नहीं किया जा रहा है नागरिकों का आरोप है कि जनपद व जिला पंचायत सदस्य कोई खास काम नहीं कर पा रहे हैं अपने-अपने क्षेत्र में में निरीक्षण इत्यादि का कार्य भी यह नहीं कर पा रहे हैं इनको लेकर नागरिकों में नाराजगी पनप रही है, वही स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनके द्वारा चुनाव जीतने के लिए कई तरह के वादे किए गए और चुनाव जीतने के बाद इनका पता नहीं चल रहा है, प्रत्येक ग्रामों में उनके द्वारा जनसंपर्क नहीं किया जा रहा है नागरिकों की मांग है कि शीघ्र ही जनपद व जिला पंचायत सदस्य द्वारा कराए गए कार्यों को सार्वजनिक किया जाए और उनके द्वारा विकास कार्यों की गति बढ़ाने का काम किया जाए फिलहाल नागरिक नाराज है इन्हें चाहिए कि शीघ्र ही विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए परिणामकारी कार्यवाही करें ऐसी जन अपेक्षा है।
