सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर ध्यान दें – कलेक्टर

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

6

 

मंडला 24 फरवरी 2025

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग, योजना तथा परियोजना में वित्त वर्ष की समाप्ति के पूर्व संबंधित कार्यवाहियाँ पूर्ण करवाएं तथा आवंटित राशि की उपयोगिता सुनिश्चित करें। विधायक एवं सांसद निधि के प्रगतिरत कार्यों की द्वितीय और अंतिम किश्त शीघ्र जारी करवाएं ताकि वित्त वर्ष की समाप्ति के पूर्व स्वीकृत राशि का उपयोग कराया जा सके। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की ग्रेडिंग में इस माह जिन विभागों की सी और डी ग्रेड आई है वे संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर विशेष ध्यान दें तथा आगामी माह की ग्रेडिंग में अपनी स्थिति सुधारें। 100 दिवस से अधिक वाली 1044 शिकायतें हैं, संबंधित विभाग इन्हें प्राथमिकता से लें, विभाग प्रमुख इसका प्रतिदिन फॉलोअप करें। नेत्रज्योति तथा निःक्षय अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निःक्षय मित्र के रजिस्ट्रेशन बहुत कम हैं, इसकी संख्या बढ़ाएं, साथ ही चेस्ट एक्स-रे की पोर्टल पर एंट्री में बहुत गेप है, इसे शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि नेत्रज्योति तथा निःक्षय अभियान की डेली बेसेस पर समीक्षा करें।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी प्रकार के लोकसेवा गारंटी से जुड़े हुए आवेदन लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से ही स्वीकार करें, इससे आवेदकों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण हो सकेगा। आमजन से ऑफलाईन आवेदन लेने के स्थान पर उन्हें लोकसेवा के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। विभागों के लिए चिन्हित तथा आवंटित भूमि के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि संबंधित शासकीय भूखंड पर किसी प्रकार का कब्जा न हो। भूमि का सीमांकन करवाकर उसकी सीमाएं सुरक्षित करें। बैठक में सीएम राईज स्कूल, सामूहिक विवाह, अंतर्विभागीय बिन्दु, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, उर्वरक भंडारण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:19