कान्हा टाइगर रिजर्व में अवैध शिकार: वन विभाग ने आरोपी को दबोचा

11

रेवांचल टाइम्स, कान्हा टाइगर रिजर्व: वन्यजीव संरक्षण के तहत चलाए जा रहे विशेष गश्ती अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शिकार के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उपसंचालक बफर श्रीमती अमिथा के.वि. और रविंद्र मणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 14 मार्च 2024 की सुबह 6:00 बजे वन परिक्षेत्र गढ़ी के बीट खिरसाड़ी (कक्ष क्रमांक-94) में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को 10 मीटर के तार के फंदे और एक मृत जंगली खरगोश के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने 13 मार्च की शाम 4:00 बजे वन्यजीवों के शिकार के लिए फंदे लगाए थे, ताकि रात में कोई जानवर फंस जाए और वह उसे सुबह ले जाकर पका कर खा सके।

वन विभाग की टीम ने मौके से तार फंदा, खूंटी और मृत खरगोश को जब्त कर आरोपी भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर प्रथम श्रेणी न्यायालय, बैहर में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे बैहर उप-जेल भेज दिया।

टीम का सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी गुरुदयाल साहू, वनरक्षक सुशील अग्निहोत्री, पंकज यादव, सतीश सरौते सहित वन विभाग के अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण की दिशा में की गई यह कार्रवाई अवैध शिकार पर सख्ती के स्पष्ट संकेत देती है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:09