68 वी राज्य स्तरीय शालाएं कराटे प्रतियोगिता में टिमरनी के 4 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजाब के लिए हुए चयनित
दैनिक रेवांचल टाइम्स हरदा। राज्य शालाएं कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के इन्दौर में आयोजित हुआ। जिसमें तिनका सामाजिक संस्था के 16 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 14 वर्ष बालिका श्रेणी में मोहिनी मल्हारे ने स्वर्ण पदक जीता, प्रियांशी गौर और अंतिमा गौर ने कांस्य पदक अर्जित किए। 14 वर्ष बालक श्रेणी में अनिकेत भबरे ने स्वर्ण पदक जीता। वाही 17 वर्ष बालिका वर्ग में आशिन खान ने स्वर्ण पदक जीता, राधिका ओनकर ने रजत पदक जीता । 17 वर्ष बालक वर्ग में आदर्श मल्हारे ने कांस्य पदक जीता। 19 वर्ष बालिका में महिमा मरकाम ने कांस्य पदक अर्जित किया, फरहान खान 19 वर्ष बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। विगत कई वर्षो से खेल सामग्री के अभाव में और खेल मैदान के लिए टीम को संघर्ष करना पड़ रह है साथ ही हार का सामना करना पड़ रहा था , लेकिन इस वर्ष हमें अमित भारतीय द्वारा तिनका सामजिक संस्था को खेल सामग्री प्रदान की गई। जिसके परिणाम स्वरूप अब खिलाड़ी अधिक मैडल हासिल कर पा रहे है। कराटे प्रशिक्षक अनुपम सांगुल्ले ने बताया कि गौतम कुशवाह, प्रगति चावड़ा, असफिया अली और मोहित नागर पदक जीतने से चूक गए, लेकिन उनका प्रयास सराहनीय रहा। विजेता खिलाडीयों का नगर आगमन पर पुष्प हार से भव्य स्वागत हुआ साथ ही डोल तासे पर खिलाडी व परिवार के लोग थिरके इस उपलब्धि पर तिनका संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी, मना मंडलेकर एवं मार्गदर्शक निधि शर्मा, पूजा ग्रोवर, स्वाति मानकर, श्रद्धा सिसोदिया, सलिल कुमार, सैंड्रा कुमार, उल्हास बेरागकर और सतेंद्र पांडे ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। यह जीत तिनका संस्था के खिलाड़ियों को और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगी, और वे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे ।