एसपी मंडला द्वारा थाना घुघरी का आकस्मिक निरीक्षण
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना घुघरी मिस्टर दिनांक 09 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना घुघरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी महोदय ने थाना के विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर थाना प्रभारी व उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से PESA एक्ट के क्रियान्वयन, माइक्रो बीट व्यवस्था, ई-समन प्रणाली एवं थाना परिसर में खड़े जब्त/लावारिस वाहनों के निराकरण की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
माइक्रो बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए एसपी ने कहा कि बीट प्रभारी अपने क्षेत्रों में नियमित संपर्क बनाए रखें एवं गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें व आवश्यक जानकारी का बीट पुस्तिका मे लेख करें। ई-समन प्रणाली के माध्यम से न्यायालयीन कार्यवाहियों (आनलाईन प्राप्त संमंस एवं वारंटो) का समय पर व शतप्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। थाना परिसर में लावारिस अथवा जब्त वाहनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव और आमजन के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता बनाए रखने की भी बात कही गई। निरीक्षण के अंत में उन्होंने समस्त स्टाफ के एक-एक से बात कर माईक्रोबिट प्रणाली में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका संबंधित निर्देश दिए गये।