मंडला NH-30 पर दर्दनाक हादसा: ट्राले से टकराई कार, महिला की मौत, पति-बेटा गंभीर घायल
दैनिक रेवांचल टाइम्स |मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 30 (NH-30) पर तेज रफ्तार ट्राला और कार की सीधी भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके पति और बेटे को गंभीर चोटें आई हैं।
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के तिंदनी गांव के पास स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के समीप हुआ। हादसे के वक्त कार में सवार स्थानीय व्यवसायी राकेश चिंटू अग्रवाल, उनकी पत्नी ऋतु अग्रवाल और बेटा राहुल अग्रवाल जबलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी टोयोटा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क पर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पत्नी की मौके पर ही मौत, पति-बेटा घायल
हादसे में ऋतु अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राकेश अग्रवाल और उनका बेटा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कटरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद ट्राला चालक फरार, रायपुर रोड से गिरफ्तार
हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रायपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।