स्वर्ण प्राशन की पांचवी खुराक 15 जनवरी को दी जाएगी
मंडला 14 जनवरी 2025
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि कुपोषण से निदान पाने के लिए नवाचार स्वर्ण कवच अभियान का 27 सितंबर 2024 से शुभारंभ किया गया है। इस अभियान में जिले के चिन्हांकित सेम बच्चों को लिया गया है जिसके अंतर्गत आयुर्वेदिक औषधि स्वर्ण प्राशन दी जाती है। जो पुष्य नक्षत्र की तिथि में ही दी जाती है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है। पांचवी खुराक 15 जनवरी 2025 को 9 विकासखंड में 34 केन्द्र बनाकर सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि दी जाएगी। विकासखंड मंडला के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मंडला, सीएचसी बम्हनी बंजर, पीएचसी बकोरी में केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार नैनपुर विकासखंड के पिंडरई, डिठौरी और नैनपुर, बिछिया विकासखंड के बिछिया, अंजनिया, सिझौरा, मोचा, ककैया, रामनगर, विकासखंड मवई, मोतीनाला, घुटास, अंजनी, मेढ़ा, विकासखंड निवास, मनेरी, पिपरिया, भीखमपुर, मोहगांव, विकासखंड नारायणगंज सीएचसी, देवरीकला ग्राम पंचायत, मानेगांव, विकासखंड बीजाडांडी, समनापुर, विजयपुर, विकासखंड घुघरी सीएचसी, सलवाह, नैझर, सुरेहली, विकासखंड मोहगांव और देवगांव में केन्द्र स्थापित किया जाएगा।